नागपुर : सोमवार यानी आज से नागपुर और इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के भोपाल दौरे के दौरान मांग उठी थी कि भोपाल से नागपुर की कनेक्टिविटी के लिए इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाया जाए। इस मांग को पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय ने ट्रेन नंबर 20911/20912 इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 9 अक्टूबर से नागपुर स्टेशन तक बढ़ाने का फैसला किया और इसकी समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है।
बता दे, दोनों शहरों के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन (Weekly Train) को छोड़कर कोई भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं है जो केवल दोनों शहरों के बीच चलती हो। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा महासचिव और इंदौर एक विधानसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेन को भोपाल से आगे बढ़ाकर नागपुर तक करने की मांग की थी।
समय सारिणी इस प्रकार :
रेलवे द्वारा जारी नई समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन संख्या 20911 सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर छूटेगी। वहीं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी। इंदौर और नागपुर के बीच की दूरी 600 किलोमीटर से अधिक है जिसे वंदे भारत ट्रेन 8 घंटे 20 मिनट पर पूरा करेंगी। इस दौरान ट्रेन तीन स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन इंदौर से निकलने के बाद 7 बजे उज्जैन, 9.15 पर भोपाल, 10.45 पर इटारसी और 2.30 पर नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन नागपुर से 15.30 पर चलेगी जो 19.00 बजे इटारसी, 20.40 पर भोपाल, 22.50 पर उज्जैन और 23.45 पर इंदौर पहुंचेगी।