महिला नक्सली ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण! आज तक 586 माओवादी कर चुके हैं समर्पण

    07-Oct-2023
Total Views |
- महिला नक्सली पर दो राज्य सरकार द्वारा था 11 लाख रुपये का इनाम
 
Female Naxalite surrenders before Gadchiroli Police There was a reward of Rs 11 lakh by two cg and mah governments - Abhijeet Bharat
 
रायपुर : महिला नक्सली ने गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। महिला नक्सली का नाम रजनी ऊर्फ कलावती समय्या बेलादी है और वह छत्तीसगढ़ के ईरुपगुट्टा की निवासी है। इस खूंखार नक्सली पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा 6 लाख जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुल 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
 
बता दे, सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के चलते हिंसा के जीवन से तंग आकर वरिष्ठ नक्सलीयों सहित कई जहाल नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उसी के चलते आत्मसर्पीत नक्सलीयों का गढ़चिरौली पुलिस बल द्वारा चलाए गए पुनर्वास योजना के तहत आज तक कुल 586 नक्सलीयों  ने गढ़चिरौली पुलिस बल के सामने आत्मसमर्पण किया हैं। 
 
'यह' है आत्मसमर्पण की वजह
 
समर्पित रजनी वर्ष 2009 के माह अगस्त में फरसेगड दलम में सदस्या पद पर भर्ती होकर 2010 तक कार्यरत थी। वर्ष 2010 में तबादला होकर ओरच्छा दलम में 2013 तक कार्यरत थी। वर्ष 2013 में नेशनल पार्क एरिया डॉक्टर टीम में तबादला होकर ए. सी. एम (एरिया कमेटी मेंबर) पद पर पदोन्नत होकर वर्ष 2015 तक कार्यरत थी। वर्ष 2015 में सांड्रा दलम में तबादला होकर आज तक कार्यरत थी। रजनी आगजनी, हत्या, लूटपाट, मुठभेड़ जैसे अनेक घटनाओं में शामिल थी। लेकिन वरिष्ठ माओवादी महिलाओं से भेदभाव जनक बर्ताव के कारण रजनी ने आखिर गडचिरोली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।