Nagpur : पिछले 24 घंटे में GMC और IGMC सरकारी अस्पतालों में 25 मरीजों की मौत

    04-Oct-2023
Total Views |
 
patient-deaths-25-government-hospitals-nagpur - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : नागपुर के GMC (सरकारी मेडिकल कॉलेज) और IGMC (इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज) दोनों सरकारी अस्पतालों में पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो गई है. GMC में 16 और IGMC में 9 मौतें हुई हैं।
 
नागपुर में बड़ी संख्या में निजी अस्पताल हैं। नागपुर में विदर्भ, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से मरीज आते हैं।जीएमसी में 1900 से 2000 मरीज और आईजीएमसी में 600 से 700 मरीज ओपीडी के लिए आते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि नागपुर में निजी अस्पताल लाइलाज मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भेजते हैं, इसलिए सरकारी अस्पतालों में मौतों की संख्या बढ़ जाती है।