Akola : 14 ग्राम पंचायत चुनाव का बजा बिगुल; इस तारीख़ को होगे मतदान

04 Oct 2023 12:58:07
 
akola-gram-panchayat-elections-voting-schedule-announced - Abhijieet Bharat
 
अकोला : अकोला जिले की 14 ग्राम पंचायतों में चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 102 ग्राम पंचायत सीटों के लिए मतदान होगा. इसके लिए आचार संहिता लागू की गई है. 5 नवंबर को वोटिंग होगी और 7 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
 
इस तरह रहेगा चुनावी कार्यक्रम
 
अकोला में ग्राम पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है. नामांकन 16 से 20 अक्टूबर की अवधि के भीतर दाखिल किये जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी. नामांकन पत्र 25 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध होंगे। उसी दिन चुनाव चिन्ह वितरित किये जायेंगे। 5 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. मतो की गिनती ने 6 नवंबर से की जाएगी.
 
इन ग्रामपंचायत में होगे चुनाव
 
तेल्हारा तहसील के पिंपरखेड, झरीबाजारा, बारुखेडा, मूर्तिजापूर तहसील के घुंगी, गाझीपूर, अकोला तहसील के काटीपाटी, एकलारा, कापशी रोड, मारोडी, बार्शीटाकळी तहसील के खोपडी, दोनाड, जाभरून खांबोरा, राम पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है।
Powered By Sangraha 9.0