Buldhana: 'मराठा आरक्षण में अड़ंगा डाले तो जान से मार देंगे', विधायक संजय गायकवाड़ की खुली धमकी

    31-Oct-2023
Total Views |
 
maratha-reservation-threat-sanjay-gaikwad - Abhijeet Bharat
 
बुलढाणा : मराठा आरक्षण में अड़ंगा डालने वालों को विधायक संजय गायकवाड़ ने जान से मारने की खुली चेतावनी दी है. बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड़ ने धमकी दी कि अब मैं आरक्षण को लेकर गंभीर हो गया हूँ. अगर कोई आरक्षण में अड़ंगा डालने की कोशिश करेगा तो मैं उसे छोड़ूँगा नहीं बल्कि उसे जान से मार दूँगा.
 
सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का भूमिपूजन समारोह आज, मंगलवार को बुलढाणा जिले के मोताला में आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने यह धमकी दी. दिलचस्प बात यह की गायकवाड़ जब यह चेतावनी दे रहे थे तब मंच पर पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, सांसद रक्षा खडसे, प्रतापराव जाधव, पूर्व सांसद उल्हास पाटिल समेत कई लोग मौजूद थे. गायकवाड़ कि इस धमकी से सभा स्थल पर हर कोई स्तब्ध रहा गया.
 
...नहीं तो जान से मार देंगे - गायकवाड़
 
गायकवाड़ ने कहा कि मराठा आरक्षण सुप्रीम कोर्ट में टिक नहीं पाया. ऐसा कई लोग और नेता कह रहे है. और सभी जानते हैं कि आरक्षण का कौन कड़ा विरोध कर रहा है. मैं 'उसका' नाम नहीं लूंगा. हालांकि, उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी ने मराठा आरक्षण का विरोध किया तो उसे जान से मार दिया जाएगा.
 
खेती से ग़रीबी दूर नहीं होती
 
उन्होंने आगे कहा कि इस विरोध के कारण सामान्य समाज को क्षति हुई। आज राज्य में जो हिंसक आंदोलन चल रहा है, वह मराठा युवाओं का बड़ा असंतोष है. जारांगे पाटिल ने खुद ऐसे आंदोलन न करने की अपील करते हुए कहा है कि वह इसका समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि खेती से गरीबी दूर नहीं होती. उन्होंने कहा कि इस वजह से वे आरक्षण की माँग कर रहे है. इस बीच पिछले तीन दिनों से जिले के समस्त मराठा समाज का आंदोलन जारी है. इस पृष्ठभूमि में सत्ता पक्ष के विधायकों की इस धमकी से राज्य में भी हलचल मचने की पूरी संभावना है.