नागपुर : राजधानी दिल्ली के भोगल मार्केट इलाके में एक आरोपी ने सर्राफा की दुकान में घुसकर 25 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चुरा ली। अकेले ही स्ट्रांग रूम तोड़कर 32 लॉकर से आभूषण और पांच लाख की चोरी कर ली। उसने यह चोरी पड़ोस की बिल्डिंग से चढ़कर की। दुकान का सीसीटीवी और सायरन सिस्टम भी फेल हो गया। इसे हाल के दिनों में देश की सबसे बड़ी चोरी माना जा रहा है। इस घटना की पृष्ठभूमि में नागपुर में बैंकों और सर्राफा दुकानों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। बैंक और सराफा लाइनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर से आरोपी लोकेश श्रीवास ने दिल्ली जाकर एक सराफा दुकान में सेंध लगाई। इस घटना से नागपुर में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट हो गई है। दूसरे प्रांत के गिरोह द्वारा नागपुर में चोरी के प्रयास से इंकार नहीं किया जा सकता। इसको लेकर व्यावसायिक क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही है। यहां बड़े शोरूमों को छोड़कर सर्राफा व्यापारियों की दुकानें दिल्ली की तरह एक-दूसरे के करीब हैं। बगल में एक बड़ी बिल्डिंग है, किराए की बिल्डिंग में एक दुकान है, ऊपरी मंजिल पर एक बैंक है। दिल्ली जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से निर्देश दिए गए हैं और संभावित कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
देश की सबसे बड़ी बैंक डकैती
देश की सबसे बड़ी बैंक डकैती 2007 में केरल के मल्लापुरम में हुई थी। दक्षिण मालाबार ग्रामीण बैंक का कार्यालय मल्लापुरम इलाके में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर था। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर किराए पर ले लिया। रेस्टोरेंट शुरू करने का झांसा देकर सभी को विश्वास में लिया। 30 दिसंबर 2007 को वे ग्राउंड फ्लोर से बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुस गए और एक ही रात में 80 किलो आभूषण और 85 लाख रुपए चुरा लिए।