Bhandara : दशहरा मैदान में रावण दहन..25 सालों से दहन की परंपरा कायम

24 Oct 2023 16:27:16
 
dussehra-celebrations-bhandara-ravana-dahan - Abhijeet Bharat
 
भंडारा : विजयादशमी के पावन पर्व पर लायंस क्लब तुमसर की ओर से नागरिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके तहत शुद्ध जल वितरण क्लब के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आकस्मिक चिकित्सा सेवा, आकस्मिक तत्पर जन सहायता सूचना प्रसारण सेवा केंद्र, भीड़ नियंत्रण मार्गदर्शन सेवा केंद्र का आयोजन किया गया है.
 
60 फीट का रावण का दहन
 
शहर के पंजाबी समाज की ओर से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस वर्ष शहर के दशहरा मैदान में 60 फीट का रावण का दहन किया गया. पंजाबी समाज के तथा रावण दहन आयोजन के सक्रिय कार्यकर्ता नरेश मल्होत्रा ने बताया कि इस वर्ष भंडारा शहर के दशहरा मैदान में 26 वां रावण दहन कार्यक्रम है.
 
स्थानीय कारगिरो प्रतिमा बनाने का जिम्मा
 
कार्यक्रम की शुरुआत में रामायण के अलग-अलग भागों की प्रस्तुति विक्रम फड़के नाटक के रूप में पेश की. जो करीब एक घंटे तक चली. इसके साथ ही माहेश्वरी समाज की ओर से सहेली ग्रुप के बच्चे हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके पश्चात रावण दहन का कार्यक्रम हुआ. इस वर्ष प्रतिमाएं बनाने का जिम्मा भंडारा के ही कारागीरों को दिया गया है. पुतले के निर्माण में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए में लोहे के पाइप और बास का इस्तेमाल किया गया है.
 
सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम
 
मल्होत्रा ने बताया कि उनका समाज गत करीब चालीस वर्ष पहले यहां व्यापार करने आया था, तबसे रावण दहन का कार्यक्रम निरंतर कर रहे हैं. दहन आयोजन को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से शास्त्री चौक में रोशनी के लिए हाईमास्ट लाइट के खंभों पर दो दो एलईडी लाइट लगाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बंदोबस्त भी रखा गया, जो परिसर के चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर नजर नज़र आए.
Powered By Sangraha 9.0