अंतरराष्ट्रीय वक्ता पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा...
_202310231813213879_H@@IGHT_445_W@@IDTH_846.png)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार सुबह भागवत भूषण और अंतरराष्ट्रीय वक्ता पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में शामिल हुए। पं. प्रदीप मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि गडकरी की पहल के कारण कैलाश मानसरोवर के तीर्थयात्रियों के लिए एक सुसज्जित मार्ग बनाया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए गडकरी को बधाई दी और कहा कि यह गर्व की बात है। इस अवसर पर विधायक मोहन मते उपस्थित थे।
श्री महालक्ष्मी जगदंबा माता...
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार सुबह कोराडी में श्री महालक्ष्मी जगदंबा माता के दर्शन किए। गडकरी ने देवी की आरती की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक कृष्णा खोपड़े उपस्थित थे।
धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर...
मंगलवार को धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर दीक्षाभूमि परिसर में हजारों की तादाद में अनुयायियों की उपस्थिति रहेगी। इसकी तैयारी में पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण काफी दिनों से जुटे हुए हैं। इसी के तहत रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग ली और उनके अनुयायियों के इस जनसैलाब को मैनेज करने तथा विविध सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।