काटोल में धूमधाम से मनाई गई नवरात्री

    23-Oct-2023
Total Views |

katol-navratri-celebration - Abhijeet Bharat 
काटोल : प्राचीन कालीन कुंतलापूर काटोल मे नवरात्री की धूम मची हुई है l ऐतिहासिक सरस्वती मंदिर, प्राचीन कालीन चंडिका मंदिर, शहर के विभिन्न स्थानो पर दुर्गा माता की स्थापना, चौबे लेआउट मे मेला, काटोल नरखेड तहसील के भक्तों का सैलाब, सभी भाई बहन माता पिता के लिए धंतोली मित्र परिवार काटोल द्वारा भंडारा का आयोजन मनीष सावल के नेतृत्व मे किया गया है l हर रोज नए-नए भोजन के व्यंजन नाश्ता, पाणी की व्यवस्था की जा रही है l मनीष सावल, गिरीराज चांडक, पंकज सावल, स्वप्निल चांडक, अविनाश ठाकरे, परेश शेळके, प्रवीण मोहितकर, अनिल दंडारे, किशोर धवड, श्याम काळे, योगेश तडडेवार आदी अथक प्रयास कर रहे है l