20 दिवसीय आयुष्यमान भारत व महात्मा ज्योतिबा फुले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड शिविर हुआ संपन्न

    23-Oct-2023
Total Views |
 
healthcare-card-distribution-nagpur - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : मध्य नागपुर पश्चिम नागपुर दक्षिण नागपुर उत्तर नागपुर विधानसभा की जनता ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। मोमिनपुरा कसाबपुरा मध्य नागपुर युवा कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय मैं महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के सचिव फजलुर रहमान कुरैशी के नेतृत्व में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव अतीक कुरैशी के मार्गदर्शन में 4 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड प्रधानमंत्री जनधन योजना ₹10000 वाला लोन पैन कार्ड राशन कार्ड मतदान कार्ड का शिविर लिया गया। शिविर में नागपुर शहर व ग्रामीण की जनता ने अपने परिवार के साथ शिविर का लाभ लिया। शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर सरफुद्दीन साहिल साहब (इतिहासकार) (जमीअतुल उलमा हिंद महाराष्ट्र के अध्यक्ष हाफिज मसूद साहब) (महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव आतीक कुरैशी) (नागपुर शहर जमीअतुल कुरैशी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इसराइल कुरैशी) (नागपुर शहर जामियातुल कुरैश के माझी अध्यक्ष हाजी अब्दुल कादिर कुरैशी साहब) , (वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमअख्तर साहब) (नागपुर शहर अल्पसंख्यक विभाग के वरिष्ठ नेता हाजी समीर साहब) (प्यारे साहब) (हिंदू मुस्लिम एकता मंच के सदस्य मोहम्मद शोएब अंसारी शाहिद भाई फिरोज भाई दानिश भाई हाशमी भाई) (सामाज सेवक सरफराज भाई) प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शिविर आयोजन महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के सचिव फजलुर रहमान कुरैशी ने कहां के शिविर पांच दिवस का था। नागरिको काभारी प्रतिसाद देखते हुए शिविर की मुद्दत और 15 दिन हमको बढ़ाना पड़ा। हमारा विषय है के केंद्रीय शासन और महाराष्ट्र शासन की हर एक स्कीम नागरिक तक पहुंचे और जनता इसका भरपूर फायदा उठाएं। साथी साथ कुरेशी ने नागरिकों का आभार व्यक्त किया।