Akola : कांग्रेस में विवाद, प्रदेश महासचिव डॉ. अभय पाटिल ने निकाली पिस्टल

18 Oct 2023 13:37:20
 
akola-congress-infighting-dr-abhay-patil-pulls-out-pistol - Abhijeet Bharat
 
अकोला : कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ. अभय पाटिल और प्रदेश सचिव मदन भारगड़ के बीच हुई तू तू-मैं-मैं एक बार फिर देखने को मिली.
 
कुछ दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में एक पदाधिकारी के प्रवेश को लेकर विवाद हो गया था तो वही अब कांग्रेस के पूर्व महापौर मदन भरगड़ और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. अभय पाटिल के बीच विवाद हो गया. कुछ दिनों पहले अकोला में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई थी। इस बैठक में पूर्व महापौर मदन भरगड़ ने मांग की थी कि जो उम्मीदवार बार बार लोकसभा टिकट की मांग करता है और पांच साल तक पार्टी में दिखाई भी देता ऐसे उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाए. इस बात से गुस्साए डॉ अभय पाटिल और मदन भरगड़ के बीच विवाद हो गया। कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फोटो सेशन करते वक्त दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई और डॉ. अभय पाटिल गुस्से में हॉल से बाहर चले गए. इसके बाद डॉ. पाटिल ने भागते हुए अपनी कार से पिस्टल निकालने की कोशिश की.
 
यह भाई-भाई का विवाद है, पिस्टल तानने का सवाल ही नहीं
 
विवाद गरमाता देख पाटिल ने दलील दी कि मेरे और मदन भारगड़ के बीच कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है।' घर में अक्सर भाई-भाई की एक राय नहीं होती. और वे एक-दूसरे के दुश्मन नहीं होते। कांग्रेस बड़ी पार्टी है तो बहस होगी. डॉ. अभय पाटिल ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं, मेरे पिस्टल निकालने का सवाल ही नहीं उठता.
 
पाटिल ने की मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. मैं कहता हूं कि किसी ईमानदार कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट दीजिए. धनवान व्यक्ति को टिकट न दें, जो गरीब हो उसे टिकट दें। आज इस विषय पर चर्चा हुई तो वे न जाने किस बात से नाराज हैं. हम ऐसे व्यक्ति की उम्मीदवारी का खुले तौर पर विरोध करते हैं.
Powered By Sangraha 9.0