Nagpur : केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया स्वर्ण पदक विजेता ओजस देवतले का सत्कार

    13-Oct-2023
Total Views |
 
minister-gadkari-honors-ojas-devatle-asian-games-gold-medalist-nagpur - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतकर नागपुर को गौरवान्वित करने वाले अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज ओजस प्रवीण देवतले ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। नितिन गडकरी के आवास पर ओजस और उनके परिजनों का स्वागत किया गया।
 
इस अवसर पर, गडकरी ने ओजस को उपहार देकर बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह की उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ओजस के साथ उनकी मां अर्चना और पिता प्रवीण देवताले, भाई यतिन भी मौजूद थे।