(Image Credit: Instagram / Athiya Shetty)
लव बर्ड्स बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस पर विधिवत तरीके से शादी के बंधन में बंधे।
(Image Credit: Instagram / Athiya Shetty)
शादी की तस्वीरों में स्टार प्लेयर राहुल ऑफ वाइट कलर की शेरवानी में काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं।
(Image Credit: Instagram / Athiya Shetty)
खूबसूरत अथिया ने पीच पिंक कलर के लहंगे में फैंस का दिल जीत लिया।
(Image Credit: Instagram / Athiya Shetty)
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने कथित तौर पर 2019 में डेटिंग शुरू कर दी थी। और आज दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
(Image Credit: Instagram / Athiya Shetty)
अथिया के पिता सुनील और भाई अहान शेट्टी पपराजी से बात करते और उन्हें मिठाइयां-तोहफे देते नजर आये।
(Image Credit: Instagram / Athiya Shetty)
शादी में खूबसूरत जोड़े के सहित दोनों के फैमिली और फ्रेंड्स लाइट कलर के ट्रेडिशनल ओउत्फिट्स पहने हुए थे।
(Image Credit: Instagram / Athiya Shetty)
अभिनेत्री की शादी के लिए उनके बेस्ट फ्रेंड्स डायना पेंटी, अंशुला कपूर, कृष्णा श्रॉफ, क्रिकेटर इशांत शर्मा समेत कई सेलेब्स वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे।
(Image Credit: Instagram / Athiya Shetty)