केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयप्रकाशनगर मेट्रो स्टेशन पर किया AM Cinema का उद्घाटन
नागपुर:
सिनेमा जिसे समाज का आईना कहा जाता है आज न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि इंफोटेनमेंट का जरिया बन गया है। आज लोग थिएटर
(Inauguration of AM Cinema at Jaiprakash Nagar Nagpur) सिर्फ फ़िल्में ही देखने नहीं जाते बल्कि अपने बिजी स्केड्यूल से अलग फॅमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जाते हैं। आपके इसी एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा खास, मजेदार और आरामदायक बनाने के लिए
AM Cinema अब आ चुका है जयप्रकाशनगर में...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को इस अनोखे मेट्रो सिनेमा का उद्घाटन
(Inauguration of AM Cinema at Jaiprakash Nagar Nagpur) किया। इस दौरान नागपुर मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश दीक्षित और AM Cinema के फाउंडर अभिजीत मजूमदार और इनु मजूमदार भी उनके साथ मौजूद नजर आये। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर देख
AM Cinema का अनुभव भी किया।
अभिजीत रियल्टर्स एंड इन्फ्रा-वेंचर्स प्रा. लि. द्वारा संचालित AM Cinema
(Inauguration of AM Cinema at Jaiprakash Nagar Nagpur) के फाउंडर अभिजीत मजूमदार ने मिनीप्लेक्स को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक रिवोल्युशन बताते हुए लोगों के थिएटर एक्सपीरियंस को प्राइम और कम्फर्टेबले बनाने के उनके उद्देश्य का जिक्र किया। नागपुर के जयप्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन में स्थित AM Cinema देश का पहला ऐसा थिएटर है, जो किसी मेट्रो स्टेशन पर मौजूद हो। 2 स्क्रीन्स में लगभग 160 से ज्यादा की सीटिंग कैपेसिटी वाले
AM Cinema में आप फैमिली और बच्चों के साथ 3D मूवी भी एन्जॉय कर सकते हैं।
इसके साथ ही यहां आपकी खाने-पीने के लिए एक परफेक्ट कैफेटेरिया है जहां से आप पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक्स और कई स्नैक्स भी आर्डर कर सकते हैं। AM Cinema में मूवी
(Inauguration of AM Cinema at Jaiprakash Nagar Nagpur) एन्जॉय करने के लिए आप घर बैठे
Bookmyshow से टिकट बुक कर सकते हैं या फिर आप सीधे बॉक्स ऑफिस से ऑफलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं। और अगर आप मेट्रो से ट्रेवल करते हैं तो फॅमिली या फ्रेंड्स के साथ मूवी देखने के लिए ये एक कनविनिएंट और परफेक्ट ऑप्शन है।