रश्मि देसाई ने बताया 'बदलाव' है फैशन की नई परिभाषा

17 Jan 2023 12:30:42

Rashami Desai says Change is the New Definition of Fashion
Image Source: Instagram/iamrashamidesai
 
मुंबई :
 
अभिनेत्री रश्मि देसाई ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टा हैंडल में फोटो शूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। रश्मि देसाई ने पोस्ट से बताया कि 'बदलाव' फैशन की नई परिभाषा है।
 
रश्मि यहां वाइट और गोल्डन कलर के ऑउटफिट में काफी खूबसूरत दिख रही है। इसमें उन्होंने जो हेयर स्टाइल अपनाया है वह बेबी कट हेयर है, जिसमें वह क्यूट भी दिख रही है। और सबसे खूबसूरत है फोटो में दिया हुआ कैप्शन जिसमें रश्मि ने लिखा है कि फैशन वो नहीं जो आपको पसंद हो बल्कि असली फैशन तो सोच में, किसी चीज को जैसा है वैसे स्वीकार करने में बदलाव लाना हैं।
 
Watch Post:
 
 
 
इन तस्वीरों में जो ड्रेस रश्मि ने पहनी है वह @majesticbyjapnah की है, ज्वेलरी @koharbykanika, मेकप @makeupby_tanvi & promise, स्टाइलिंग @nehachaudhary_ का है और फोटोशूट @ipshita.db ने किया है। रश्मि देसाई को सोशल मीडिया पर वह कई बार अपने फैशन और लुक के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके रश्मि ने अपने अंदाज, अपनी फिटनेस और फैशन के लिए फैंस में छाई हुई है।
Powered By Sangraha 9.0