छात्राओं के वायरल वीडियो और आत्महत्या पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का स्पष्टीकरण!

18 Sep 2022 14:58:21

Chandigarh University
Image Source: Internet
 
चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार की देर रात तब हड़कंप मच गया जब पता चला कि हॉस्टल की एक छात्रा ने अन्य दूसरी छात्राओं के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किये और अपने दोस्त को भेज दिए। उस दोस्त ने इन वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया। इस चौंकाने वाली जानकारी के सामने आते ही हॉस्टल की 8 छात्राओं ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का अहसास होने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन इस यूनिवर्सिटी ने स्पष्टीकरण देते हुए छात्राओं की आत्महत्या की खबरों झूठा करार दिया है।
 
 
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का कहना है, 'अफवाह यह है कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की है।' उन्होंने आगे कहा, 'घटना में किसी लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। साथ ही अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की सभी अफवाह पूरी तरह से झूठ और निराधार हैं। किसी भी छात्रा का कोई वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किए गए एक निजी वीडियो के, जिसे उसने अपने प्रेमी को भेजा था। '
 
60 से अधिक छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाए
 
दोपहर करीब ढाई बजे कुछ छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचे और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। गर्ल्स हॉस्टल में एक लड़की ने अपने साथी छात्रों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए। उसने एक या दो नहीं, बल्कि 60 से अधिक छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए थे। ये वीडियो वो एक लड़के को भेजती थी। संबंधित लड़का इन वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर रहा था। इस चौंकाने वाले मामले की जानकारी यूनिवर्सिटी को मिलते ही पुलिस बुला ली गई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
 

Chandigarh University 
देर रात हुआ हंगामा
 
जब से इस मामले का खुलासा हुआ है तब से ही छात्राएं कॉलेज के गेट नंबर दो पर विरोध प्रदर्शन कर रही थी और कार्रवाई की मांग कर रहे है। पुलिस को बुलाया गया और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद पीड़ित छात्राएं शांत हुई।
Powered By Sangraha 9.0