ऐतिहासिक लम्हा!
मॉस्को, रूस में लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमा का अनावरण
इस ऐतिहासिक लम्हे का हिस्सा बने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
फडणवीस ने कहा, 'इस लम्हे का हिस्सा बनाकर स्वयं को 'सम्मानित और धन्य' महसूस कर रहा हूं।
अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर देवेंद्र फडणवीस के साथ मार्गरीटा रुडोमिनो ऑल-रूस स्टेट लाइब्रेरी फॉर फॉरेन लिटरेचर के महानिदेशक पावेल कुज़मिन भी उपस्थित थे।
कौन है अन्ना भाऊ साठे?
तुकाराम भाऊराव साठे (1 अगस्त 1920 - 18 जुलाई 1969), जिन्हें अन्ना भाऊ साठे के नाम से जाना जाता है, एक मराठी समाज सुधारक, लोक कवि और लेखक थे। साठे का जन्म एक मांग (दलित) समुदाय में हुआ था। उनका लेखन सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता पर आधारित था।

---------------------------------------------------