विश्वास पाठक बने महाराष्ट्र राज्य विद्युत सूत्रधारी कंपनी के स्वतंत्र निदेशक

23 Aug 2022 23:27:43

Vishwas Pathak(Image Credit: Internet) 
 
नागपुर:
 
राज्य बिजली विभाग में अमूल्य योगदान देने वाले विश्वास पाठक को महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड के तहत महावितरण, महापारेषण और महनिर्मिती कंपनियों के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। विश्वास पाठक ने मंगलवार को राजधानी मुंबई स्थित महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड के नेतृत्व वाली कंपनी के मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। पाठक इससे पहले 2015 से 2020 के बीच इसी पद पर कार्यरत थे और इस अवधि के दौरान उन्होंने बिजली उत्पादन, भार विनियमन मुक्त महाराष्ट्र की स्थापित क्षमता को बढ़ाने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की थी।
 
उन्होंने बिजली विभाग को एक नए स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 2014-2019 की गठबंधन सरकार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नेतृत्व वाली सरकार में भी पाठक का बिजली विभाग के लिए अमूल्य योगदान रहा।
 
कौन है विश्वास पाठक?
 
विश्वास पाठक शिक्षा से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। साथ ही, वे इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फेलो मेंबर हैं। इसके अलावा वे लॉ में भी ग्रेजुएट हैं। पाठक कानून, प्रबंधन, वित्त, कॉर्पोरेट कानून और उद्योग में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं। वे कॉरपोरेट लॉ में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक वकील के रूप में भी अभ्यास कर चुके हैं। वे महाराष्ट्र के लिए विजन डॉक्यूमेंट कमेटी की भी सफलतापूर्वक अध्यक्षता कर चुके हैं।
Powered By Sangraha 9.0