Image Source: Internet
नई दिल्ली: मिस यूनिवर्स युवती की आत्मविश्वास और सुंदरता की परीक्षा होती है। लेकिन शादी होते ही जिम्मेदारियों के चलते वो आत्मविश्वास कहीं डगमगा जाता है। उन्हीं युवती या महिलाओं के लिए मिस यूनिवर्स पेजेंट ने नियमों में कुछ बदलाव किये है। अब मिस यूनिवर्स में अविवाहित लड़कियों के साथ विवाहित महिलाएं भी भाग ले सकेगी। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आयोजको द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शादीशुदा महिलाएं और माताएं भी इस प्रियोगिता का हिस्सा बन सकेगी।
2023 से लागू होंगे नए नियम
प्रतियोगिता के नए नियम मिस यूनिवर्स 2023 से लागू किये जाएंगे। विवाहित महिलाओं खासकर माताओ को इस प्रीतयोगिता में भाग लेने की अनुमती नहीं थी। मिस यूनिवर्स 2020 मैक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने इस निर्णय को सराहा है और वो इस निर्णय से काफी खुश भी है। एक इंटरव्यू में मेज़ा ने कहा, "जैसे ही समाज में परिवर्तन हो रहा है और समाज में पहले ऐसी सोच थी की सिर्फ पुरुष ही बड़े पदों पर कार्य कर सकते है, पर समाज में प्रतियोगिताओं ने समय के साथ महिलाओं के साथ परिवार की मानसिकता को बदला है। मेज़ा ने आगे कहा, 'कुछ लोगो ने प्रतियोगिता में किये गए बदलाव की आलोचना की क्योंकि उन्हें सिंगल महिला पसंद है जो रिलेशनशिप के लिए अवेलेबल हो। उन्हें ऐसी महिलाएं पसंद है जो बाहरी रूप से खूबसूरत हो जो दुनिया से कनेक्टेड ना हो और किसी के पहुंच के बाहर हो।
बता दे, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रसारण दुनियाभर के 160 देशों में किया जाता है जिसमें अमेरिका के FYI और तेलमुंडे शामिल है। इस प्रतियोगिता में भारत की हरनाज़ संधु ने मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब अपने नाम किया था जिसका आयोजन ऐलात, इस्राएल मैं किया गया था। इससे पहले इस ख़िताब को सिर्फ दो भारतीय महिलाओ ने जीता है जिसमे 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता है।