Telegram के पांच bot जो हैं आपके लिए यूजफुल, जानें Gadget Guy Akshay से...
02 Aug 2022 16:03:58
नागपुर:
इंटरनेट के आने से हमारी जिंदगी के सारे काम जैसे आसान हो गए हैं। किसी से बात करनी हो, कोई मैसेज पहुंचाना हो या मूवी देखना सारे काम हमारे स्मार्टफोन में हो जाते हैं। आजकल टेलीग्राम लोगों की पहली पसंद बन गया है। इसके कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपके लिए यूजफुल साबित होंगे। चलिए जानते हैं टेलीग्राम के इन 5 बॉट्स के बारे में चलिए जानते हैं Gadget Guy Akshay से...
1. Functions Robot
इस bot की मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे किसी भी वेबसाइट के बड़े URL को आप इस bot की मदद से छोटा कर सकते है। इस bot की मदद से आप अपने लिए पासवर्ड भी बना सकते है। यह एक ऐसा पासवर्ड होता है जिसका कोई आसानी से अनुमान नहीं लगा सकता। आप इस bot की मदद से cryptocurrencies की कीमतें भी देख सकते है।
2. Image to Text
इस इमेज टू टेक्स्ट bot की मदद से आप किसी भी इमेज को text में कन्वर्ट कर सकते है। यह bot स्टूडेंट्स के लिए काफी ज़्यादा मददगार हो सकता है। बस एक फोटो निकाल कर इस bot को भेज दो और कुछ ही देर में यह उस इमेज से text निकाल के दे देगा।
3. DropMail.me
इस bot की मदद से आप एक नकली ईमेल एड्रेस बना सकते है। आप जब भी कभी ऑनलाइन किसी website पर अपना अकाउंट बनाते है तो वह वेबसाइट आपका email मांगती है और बाद में आपको email address पर कई सारे mails आना शुरू हो जाते है। इसे रोकने के लिए आप DropMail.me bot का इस्तेमाल कर सकते है। जब भी कभी ऑनलाइन अकाउंट बनाने के लिए कोई website आपसे आपका email address मांगे तो आप इस bot से एक नकली email address बना कर अकाउंट बना सकते है। और जो भी कोई फ़िज़ूल mails आएंगे वह इस bot में आएंगे।
4. Gamee
Gamee bot एक बहुत ही मज़ेदार bot है। अगर किसी को games खेलना पसंद है तो वह इस bot की मदद से अपने telegram app में ही कई सारे गेम्स खेल सकते है। इस bot में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के गेम्स मौजूद है। आप चाहें तो अकेले भी खेल सकते हो और अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हो।
5. File Converter
इस फाइल कनवर्टर bot की मदद से हम किसी भी फाइल के फ़ॉर्मैट को बदल सकते है मतलब अगर हमारे पास कोई .jpg file है और हमें वह file .PDF में चाहिए तो हम इस bot की मदद से उस file को बड़ी आसानी से convert कर सकते है। इस bot में कई सारे फ़ॉर्मैट मौजूद है तो आपको जिस फ़ॉर्मैट में आपकी file चाहिए वह फ़ॉर्मैट आपको इसमें मिल जाएगा।