नागपुर: 'संगठन में ही शक्ती है' इसी उद्देश्य के मद्देनजर शनिवार को शाम 7. 30 बजे होटल प्राइड में एक क्लब की ग्रैंड लॉन्चिंग की जा रही है। क्लब का नाम '24 Star Pride Club' रखा गया है। इस क्लब का रजिस्ट्रेशन एक चॅरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत '24 SPC चॅरिटेबल फाउंडेशन' में किया गया है। यह भारत का पहला ऐसा क्लब होगा जिसके अंतर्गत हर उम्र का व्यक्ति केवल 200 रुपये देकर मेंबरशिप ले सकता है। इसमें युवा वर्ग, महिला, पुरुष सीनियर सिटीजन सभी का समावेश होगा।
मिलेगा 50% का डिस्काउंट
इस क्लब में मेंबर बनने पर एक साथ आपको 24 जगह पर 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा। जिसमें हर वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया गया है। जो हेल्थ, स्किन, पैथोलॉजी, क्लिनिक, ग्लॉसरी, बैंक, फर्निचर, ड्रेस, साडी, मेन्स वेअर, फर्टिलायझेशन, इंटिरियर वास्तूशास्त्र आर्कीटेक, ड्रायफूट, सॉफ्ट ड्रिंक, हेल्थ ऍण्ड ब्युटी, ऑक्सीजन थेरेपी, लॅन्ड एंड डेवलपर, न्यूजपेपर, मिडीया, सेवन स्टार हॉस्पिटल, टाइल्स एंड सेनेटरी, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, ऑटो मोटर पार्ट में डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे।
1000 रुपये तक का गिफ्ट वाउचर
इस क्लब के जरिये सभी नागपूर के बड़े बिजनेसमैन एवं सर्विस प्रोव्हायडर द्वारा पूरे साल भर मेंबर को डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही रोकडे ज्वेलर्स एवं डॉ. रिचाज युनिक क्लिनिक द्वारा 500 रुपये कुल ऐसे मिलाकर 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। इसी के साथ इस क्लब द्वारा सालभर सोशल हेल्थ एंड वुमन एम्पावरमेंट ट्रेनिंग, फेस्टिवल सेलिब्रेशन एवं भारत सरकार की MSME ट्रेनिंग, हेल्थ चेकअप व्हिल चेअर का वितरण, जरूरतमंद लोगो का आंखो का ऑपरेशन, हाथ पैर लगवाना, योगा डे, वुमन्स डे पर्यावरण संरक्षण अनेक तरह की गतिविधियां इस क्लब के अंतर्गत की जायेगी।
क्लब की ग्रैंड लॉन्चिंग के दौरान प्रमुख अतिथि के रूप में सुनिल केदार, चंद्रशेखर बावनकुले, जिलाधिकारी आर. विमला उपस्थित होंगे। साथ ही अतिथि के रूप में विकास ठाकरे, कृष्णा खोपडे, अभिजीत वंजारी, विकास कुंभारे, समीर मेघे, अनिस अहमद, अतुल लोंढे, विशेष अतिथि में आसीफ कुरैशी रामकृष्ण गुप्ता, दिपेन अग्रवाल, अतुल पांडे, जावेद खान राणा, विजय पालीवाल, अरूण कुलकर्णी, फैज़ान शेख, अरूण कोटेचा यह सभी उपस्थित रहेंगे।
इस क्लब के प्रमुख डायरेक्टर सालों से महाराष्ट्र में सेवाएं दे रहे है जिनमें:
- डॉ. रिचा जैन (अध्यक्ष ) डॉ रिचाज युनिक क्लिनिक इम्रान शेख (महामंत्री) इन बी सी एन न्युज चॅनल
- राजेश रोकडे (कोषाध्यक्ष ) रोकडे ज्वेलर्स निलीमा बावने (उपाध्यक्ष ) अर्बन को-ऑपरेटीव सोसायटी
- ब्रिजमोहन तिवारी (उपाध्यक्ष ) नेल प्रार्पटीज
- अरूण कोटेचा (उपाध्यक्ष ) महाविर मेवावाला पुनम गोयल (उपाध्यक्ष ) अतुल्य क्रिएशन
- विशाल जय सिंग (उपाध्यक्ष ) विशाल इथिक डॉ. ममतानी (उपाध्यक्ष) जीकुमार आरोग्यधाम
- प्रशांत राहाटे (उपाध्यक्ष) सेवन स्टार हॉस्पीटल शशिकांत सिंघानिया (डायरेक्टर) श्री भगवती ट्रेडर्स
- अतुल ढाकोले (डायरेक्टर) मेट्रो स्कॅन
- कविता सिंघानिया (डायरेक्टर ) सिंघानिया ड्रायफुट माला द्विवेदी (डायरेक्टर ) आय. पी. वास्तु
- निवेदिता सिंग (डायरेक्टर ) आर्कीटेक
- राजकुमार जैन (डायरेक्टर) युनिक हेल्थ अॅन्ड ब्युटी मॉल अमित अग्रवाल (डायरेक्टर) एग्रो
- आकाश जैन (डायरेक्टर ) चंद्रिका सिरॅमिक
- आनंद झामड (डायरेक्टर ) श्री मोहीनी साडी निशित बाबरिया (डायरेक्टर) मॅगनम पॅथलॉजी
- निरज जैन (डायरेक्टर) निराली
- डॉ. अविनाश आंबुलकर (डायरेक्टर ) राहाटे सर्जिकल मनिषा अग्रवाल (डायरेक्टर ) भगवती इलेक्ट्रॉनिक हॉस्पिटल
- देवांग पांडे (डायरेक्टर ) इरोज फर्निचर