Rocketry-The Nambi Effect : 'द लॉस्ट स्टार' ISRO वैज्ञानिक नंबी नारायणन

03 Jul 2022 18:21:25

Rocketry The Nambi Effect Now Streaming In AM Cinema Besa Nagpur
(Image Credit: Internet)
 
नागपुर:
भारत की रक्षा और उसके आत्मसम्मान के लिए सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। और लाखों लोग आज भी देश के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं। ऐसे ही एक देशभक्त 'द लॉस्ट स्टार' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान और संगठन (इसरो) के सबसे प्रतिभाशाली वैज्ञानिक नंबी नारायणन की कहानी को आप तक लेकर आये हैं आर माधवन!
 
Rj अंकित बताते हैं कि रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट फिल्म ISRO वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। नंबी नारायणन ने जितनी समस्या अपनी लाइफ में फेस की है, उतनी ही परेशानियां उनकी फैमिली को उठानी पड़ी। जैसे सीधी चलती रोड पे अचानक आए ब्रेकर पर जब ब्रेक न लगाओ तो दुर्घटना हो जाती है। फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्ट्रेच लगा।  
 
Rocketry The Nambi Effect Now Streaming In AM Cinema Besa Nagpur
 
इसके साथ ही काई टेक्निकल और साइंटिफिक टर्म्स भी फिल्म में इस्तेमाल किये गए जो आम दर्शक के दिमाग के ऊपर से जाते, लेकिन फिल्म को प्रामाणिक बनाने के लिए जरूरी भी थे। फिल्म का वो बिंदु जिसका सबको इंतजार था, शाहरुख खान के साथ नाम्बी का इंटरव्यू बहुत ही वास्तविक और दिलचस्प रहा। इस फिल्म में आर माधवन ने कमाल की एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन (ऑफ और ऑन कैमरा) देखने को मिला। Rj अंकित कहते हैं कि भले यह फिल्म आम जनता के लिए नहीं बनी हो, लेकिन एक बार आप इसे अपने परिवार के साथ जाकर देख सकते हैं।
 
जहां आर माधवन नंबी नारायणन के रूप में फिल्म के दिल और आत्मा थे। वहीं, सिमरन मीना (नंबी की पत्नी) को जितना स्क्रीन टाइम मिला उसमे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। बात करें अगर शाहरुख खान की, तो किंग खान की एंट्री फिल्म में फैन मोमेंट बन गई।
Powered By Sangraha 9.0