Amravati Killing : उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड नागपुर से गिरफ्तार

03 Jul 2022 15:20:06

Seventh Accused In Amravati Murder Case Irfan Khan Arrested From Nagpur
 
नागपुर:
अमरावती हत्याकांड मामले के मास्टरमाइंड को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल तेली की हत्या से पहले महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। 21 जून को अमरावती में रहनेवाली 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलाद राव कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। हालांकि, शुरुआत में यह मामला साधारण हत्या का लग रहा था। लेकिन शनिवार को पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया।
 
नूपुर शर्मा के समर्थन वाले पोस्ट से जुड़ा अमरावती हत्याकांड? 
 
पुलिस ने कहा, 'पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक केमिस्ट की हत्या निलंबित भाजपा नेता नूपुर का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट से संबंधित थी।' अब यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया है।
 
इस हत्या मामले का कथित मास्टरमाइंड शनिवार को नागपुर के नंदनवन इलाके से पकड़ा गया। इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी थी। अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार शाम को नागपुर से स्थानीय निवासी इरफान खान (32) को गिरफ्तार किया। शहर पुलिस आयुक्त डॉ आरती सिंह ने कहा, 'इरफान खान ने कथित तौर पर अमरावती में एक मेडिकल की दुकान चलाने वाले उमेश प्रहलाद राव कोल्हे (54) की हत्या की साजिश रची थी, और अन्य लोगों को शामिल किया था।'
 
 
जानकारी के मुताबिक, इरफान खान एक एनजीओ चलता है। नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने के लिए इरफान ने उमेश कोल्हे को जान से मारने की धमकी दी थी और उसने ही इस हत्याकांड की पूरी प्लानिंग की थी।
 
Powered By Sangraha 9.0