अंबाझरी टी प्वाइंट पर आधी रात को अनियंत्रित टवेरा पलटी

    27-Jul-2022
Total Views |

Tavera Overturned at Ambazari T Point
Image Source: Internet
 
नागपुर: मंगलवार की देर रात अंबाझरी टी प्वाइंट के पास अनियंत्रित टवेरा कार पलट गई। इस घटना के बाद कार में बैठे लोग से उतर कर फरार हो गए।
 
जानकारी के अनुसार, टवेरा कार (MH40A 8271) मंगलवार रात करीब 11.45 से 12 बजे के बीच हिंगाना टी प्वाइंट से अंबाझरी टी प्वाइंट जा रही थी। तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर चली गई और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से कुछ दूरी पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की वजह से हुई तेज आवाज से इलाके में मौजूद लोग दौड़ पड़े। कार में बैठे युवती और चालक समेत दो कुल तीन लोग कार से उतरकर भाग निकले।
 
हादसे की सूचना मिलते ही अंबाझरी पुलिस गश्ती दल वहां पहुंच गया। वहां न तो ड्राइवर था और न ही मालिक। जब उन्होंने दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो युवती समेत तीनों डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर कार से उतर कर फरार हो गए। काफी देर बाद भी उसने फोन पर भी पुलिस को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई। मौके से निकलते समय उनके व्यवहार को देखकर, वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सुझाव दिया कि वे नशे में हो सकते हैं।
 
क्रेन की मदद से कार को निकालने का प्रयास
 
पुलिस ने पलटी कार को सड़क पर उठाने के लिए क्रेन मंगवाई। आधी रात तक दुर्घटनाग्रस्त कार को निकालने का काम शुरू किया। पुलिस कार के नंबर से कार मालिक और हादसे के वक्त कार में कौन था, इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।