'युवा कला गौरव' पुरस्कार में राकेश वानखेड़े और आलेख तायवाडे को किया गया सम्मानित

    27-Jul-2022
Total Views |

Yuva Kala Gaurav Award
 
नागपुर: आर्ट बिट्स ऑफ़ महाराष्ट्र, पुणे द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित 'युवा कला गौरव' पुरस्कार में राकेश वानखेड़े और आलेख तायवाडे को सम्मानित किया गया। यह राज्य स्तरीय पुरस्कार 'संगीत' के कला विभाग में राकेश वानखेड़े को जबकि 'गीतकार-संगीतकार' के कला विभाग में आलेख तायवाडे को दिया गया है। कला बिट्स फाउंडेशन पुणे द्वारा युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए यह ऑनलाइन दिया जाता है। इस पुरस्कार के कारण राकेश वानखेड़े और आलेख तायवाडे की हर स्तर से सराहना हो रही है।
 
आर्ट बिट्स ऑफ़ पुणे के संस्थापक और निदेशक संतोष पांचाल ने इस पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये पुरस्कार कुल छह कला श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिसके लिए महाराष्ट्र के कई कलाकार 15 मई से 31 जुलाई के बीच अपनी जानकारी भेजते है। यह चुनाव उसी पर निर्भर है। आर्ट बिट्स एक ऐसा संगठन है जो पेंटिंग, मूर्तिकला, संगीत, अभिनय, नृत्य और लोक कला के क्षेत्र में कलाकारों को एक सक्षम मंच और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए पिछले इक्कीस वर्षों से लगातार काम कर रहा है। इस संगठन के माध्यम से कलाकारों को डिजिटल मीडिया का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाता है।