IND vs ENG, Test Day 2: बुमराह ने रचा इतिहास, बारिश की वजह से मैच में खलल

    02-Jul-2022
Total Views |

Ind vs Eng 5th test match day 2
(Image Credit: Internet)
 
नई दिल्ली:
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश की वजह से मैच में रुकावट आ गई। इंग्लैंड की टीम दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बना चुकी है। खबर लिखे जाने तक ओली पोप छह और जो रूट दो रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले शनिवार को बल्लेबाज जसप्रीत ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।
 
 
बुमराह ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ा दी। गेंदबाज ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 84वां ओवर लेकर आए. जिसमें बुमराह ने 35 रन बनाकर इतिहास रच दिया। ये टेस्ट क्रिकेट में एक इतिहास है और आजतक बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी एक ओवर में इतने रन नहीं बना पाया।
 
 
पहली पारी की वगर बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 416 रन बटोरे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा बार हुआ है, जब भारतीय टीम ने शुरुआती पांच विकेट 100 रन के अंदर खोने के बावजूद 400 से ज्यादा का आंकड़ा पार किय हो। टॉस हारने और ख़राब शुरुआती पारी के बावजूद भारतीय टीम इतना बड़ा लक्ष्य पूरा करने में सक्षम रही। 98 रन पर भारत के पांच विकेट गिर गए थे। इसके बाद पंत ने जडेजा के साथ 222 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को संभाला। आखिर में जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन बनाकर भारत का स्कोर 416 तक पहुंचाया।