घर पर सिनेमा जैसे फील के लिए कैसे लगाएं होम थिएटर सेटअप, जानें Gadget Guy Akshay से...
11-Jul-2022
Total Views |
(Image Credit: Photo created by upklyak/freepik)
नागपुर:
पहले के मुकाबले आज के समय में लोगों के बीच मूवी और सीरीज को लेकर क्रेज बढ़ गया है। जो लोग मूवीज और सीरीज के शौकीन होते हैं या जिन्हें मूवीज देखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है और जो लोग चाहते है कि उनके घर में ही उन्हें एक सिनेमा हॉल जैसा अनुभव मिले उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है एक होम थिएटर सिस्टम। हालांकि, होए थिएटर कैसा होना चाहिए इसके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होता है। और कई लोग तो इस भ्रम में रहते हैं कि घर पर होम थिएटर लगाना बहुत महंगा होगा या इसके विपरीत कई लोगों को लगता है कि जितना महंगा होम थिएटर सेटअप होगा उतना बेहतर अनुभव मिलेगा। चलिए जानते हैं Gadget Guy Akshay से कि होम थिएटर के कौन-सा चैनल प्लेसमेंट:आपके घर के लिए है परफेक्ट?
होम थीयटर के लिए चैनल प्लेस्मेंट:
2.1 चैनल सेटअप Gadget Guy Akshay बताते हैं कि 2.1 चैनल सिस्टम को एक प्रॉपर होम थिएटर सिस्टम नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस सिस्टम में सिर्फ़ 2 स्पीकर्स और 1 सुब वूफर (subwoofer) इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसे 2.1 चैनल सिस्टम कहते है। अगर आपके टीवी के स्पीकर से कम आवाज आती है और आप अपने टीवी की आवाज़ को थोड़ा बेहतर करना चाहते हैं तो आप 2.1 चैनल सिस्टम इस्तेमाल कर सकते हैं। या एक अच्छे साउंड बार (Soundbar) से भी आपको वैसा ही एक्सपीरियंस पा सकते हैं।
4.1 चैनल सेटअप अब जैसे 2.1 चैनल सिस्टम में 2 स्पीकर्स और 1 सुब वूफर (subwoofer) इस्तेमाल करते है उसी तरह से 4.1 चैनल सिस्टम में 4 स्पीकर्स और 1 सुब वूफर (subwoofer) इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसे 4.1 चैनल सिस्टम कहते है। 2.1 चैनल सिस्टम में 2 स्पीकर्स सामने लगाए जाते हैं और ठीक वैसे ही 4.1 चैनल सिस्टम में 2 स्पीकर्स सामने और बाकी 2 स्पीकर पीछे लगाए जाते हैं। 4.1 चैनल सिस्टम से आपको एक बेसिक Surround sound effect मिल जाएगा।
5.1 चैनल सेटअप 5.1 चैनल सिस्टम का सेटअप बिलकुल 4.1 चैनल सिस्टम जैसा ही होता है। फ़र्क़ सिर्फ इतना है कि इसमें चार की 5 स्पीकर होते हैं। अब जिस तरह से आपने 4.1 चैनल सिस्टम में 4 स्पीकर्स लगाए थे, ठीक उसी तरह 5.1 सिस्टम में 4 स्पीकर लगाएं और 1 स्पीकर सामने सेंटर में और ये हो जाएगा आपका 5 स्पीकर और 1 सुब वूफर (subwoofer) 5.1 चैनल सिस्टम।
7.1 चैनल सेटअप 7.1 चैनल सिस्टम में आपके पास स्पीकर्स और 1 सुब वूफर (subwoofer) होता है। अब जिस तरह से आपने 5.1 में स्पीकर्स लगाए थे वैसे ही 7.1 में भी 5 स्पीकर्स हम वैसे ही लगाए जाएंगे और बाक़ी बचे 2 स्पीकर को आप साइड में लगाएंगे (1 Right and 1 Left) और ये 7.1 चैनल सिस्टम।
5.1.2 चैनल सेटअप इस सिस्टम में भी 7 स्पीकर्स का इस्तेमाल किया जाता है। पहले 5 स्पीकर्स को 5.1 सिस्टम जैसे ही लगाएं और बाक़ी 2 स्पीकर ऊपर छत में लगाएं। क्योंकि इसमें 2 स्पीकर्स ऊपर सीलिंग में लगा रहे है इसलिए इसे 5.1.2 चैनल सिस्टम कहते है। इस सिस्टम से आपको Dolby Atmos जैसा अनुभव मिलेगा।
5.1.4 चैनल सेटअप इस सिस्टम में पूरा सेटअप 5.1.2 जैसा ही होगा लेकिन सीलिंग में 2 स्पीकर ज़्यादा लगाना है इसलिए यह हुआ 5.1.4 चैनल सिस्टम।
इसी तरह से आप अलग-अलग तरीकों जैसे 7.1.2, 7.1.4, 9.1 आदि से होम थिएटर सिस्टम बना सकते हैं। साथ ही बेस्ट आउटपुट के लिए आपको होम थिएटर सिस्टम में एक AV Receiver भी लगाना पड़ेगा। होम थिएटर सिस्टम में AV Receiver बहुत जरूरी होता है क्योंकि उसी की मदद से आप अलग-अलग मोड में अपने होम थिएटर का इस्तेमाल कर पाएंगे।