Thor: Love And Thunder - कैसा रहा दर्शकों का रिस्पांस, जानें Rj अंकित से...

    10-Jul-2022
Total Views |

Thor Love And Thunder Movie Review By Rj Ankiit
Image Credit: Internet)
 
नागपुर:
 
मार्वल स्टूडियोज को जब भी बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म की तलाश होती है वो आयरन मैन, थोर या कैप्टन अमेरिका को रिलीज करता है। 2017 में आई 'थॉर: राग्नारोक' के बाद भारतीय सिनेमाघरों में धमाल मचाने 7 जुलाई 2022 रिलीज हुई क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म 'थॉर- लव एंड थंडर'। Rj अंकित बताते हैं कि दर्शकों के लिहाज से फिल्म न इतनी बुरी है और न ही बहुत ज्यादा अच्छी है। हालांकि, एक न्यूट्रल फ्लेवर के साथ फिल्म ने दर्शकों को एंटरटेन किया। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 74.72 करोड़ रुपये हो चुका है।

Thor Love And Thunder Book Tickets At AM Cinema Nagpur 
 
फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो ये पहली बार होगा जब थोर बिना अपने भाई लोकी के नजर आएंगे, लेकिन फिल्म की सबसे बड़ी जीत भी यही है। Rj अंकित कहते हैं कि फिल्म को अच्छे का 'टैग' दे सकते हैं, लेकिन फिल्म इससे अच्छा कर सकती थी, क्योंकि इसे पहली वाली फिल्म ने काफी हाई स्टैंडर्ड शो किया था, जिसकी वजह से दर्शकों की उम्मीद और भी बढ़ जाती है। फिल्म 'थॉर - लव एंड थंडर' में असली लाइमलाइट का कोई हकदार है तो वो क्रिश्चियन बले जिन्होंने गोर द गॉड बुचर का विलेन वाला कैरेक्टर प्ले किया है। ओवरऑल फिल्म की बात करें तो फैमिली टाइम स्पेंड करने के लिए थॉर- लव एंड थंडर देखना बुरा आइडिया नहीं है।