अपना घर आंगन - Episode 27: 'Old Is Gold' अपने एंटीक फर्नीचर को करें रिनोवेट इन आसान टिप्स के साथ

    09-Jun-2022
Total Views |

furniture1 
नागपुर : अक्सर देखा जाता है कि लोगों को अपने घर पर मौजूद पुरानी और एंटीक चीजों से काफी लगाव होता है। लेकिन उसे नया लुक न दे पाने की वजह से लोग उन्हें घर के डेकोर में इस्तेमाल नहीं कर पाते। अगर आप भी अपने घर में कुछ बदलवा करना चाहते हैं लेकिन पुराने फर्नीचर को हटाना नहीं चाहते तो इंटीरियर डिजाइनर नयन के इन टिप्स की मदद से आपके पुराने फर्नीचर को नया जैसा कर सकते हैं। और जिससे आपके पुराने और डल रूम को एक नया सा लुक भी मिलेगा।
 

furniture2 
1. Old Sofa Restoration : पुराना कपड़ा बदलें और सोफे को एक नया रूप दें। सागौन की लकड़ी का सोफा है तो उसे पॉलिश करवा लें।
2. Old Dining Restoration : सागौन की लकड़ी का डाइनिंग है तो उसे पॉलिश करे, डाइनिंग की चेयर सिंपल हैं तो उसपे कुशनिंग करके उसे नया लुक दें सकते हैं।
3. Old Dressing Table Restoration : ड्रेसिंग टेबल को आप पेंट करके उसे नया रूप दे सकते हैं।
 

furniture3 
4. Old Bed Restoration : अगर bed पुराना है और उसमे स्टोरेज नहीं है तो आप उसे storage bed में भी कन्वर्ट कर सकते हैं।
ऐसे ही छोटी-मोटी टिप्स और घर की साज-सजावट के लिए जुड़े रहिये www.abhijeetbharat.com के जरिये अपना घर आंगन इस सीरीज से जो आपको Wednesday और Sunday को पढ़ने मिलेंगी।
Nayan A. Dafade
Interior Designer

(Image Source : Nayan)

 
*Disclaimer : इस खबर में दी गई जानकारी लेखक द्वारा स्वतंत्र रूप से एकत्रित की गई है। इसके लिए अभिजीत भारत किसी भी तरह से बाध्य नहीं है।