स्मार्टफ़ोन से जुड़ी ये बातें है केवल 'मिथ', जानें Gadget Guy अक्षय से...

    24-Jun-2022
Total Views |

Gadget Guy Akshay
(Image Credit: Internet)
 
नागपुर:
स्मार्टफ़ोन से जुडी कई ऐसी अफवाह हैं जिन्हें फैक्ट चेक किये बिना ही हम सच मान लेते हैं। जैसे कई लोग मानते हैं कि फोन में आ रहे सॉफ्टवेयर अपडेट्स स्मार्टफोन को स्लो कर देते हैं। हालांकि, ये बात सच नहीं है। अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो ये खबर आपके काम की है। ऐसे ही कुछ फैक्ट जो असल में सिर्फ एक 'मिथ' है। चलिए इनके बारे में जानते हैं Gadget Guy' Akshay' से...
 
1. अनजान वेबसाइट से Apps इनस्टॉल करना
 
अगर आप एक android user हैं और अगर आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी भी दूसरी वेबसाइट से ऐप्स install करते हैं, तो आपके स्मार्टफोन को खतरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें नहीं पता होता कि जिस website से हम ऐप्स install कर रहे है उस website पर हमें भरोसा करना चाहिए या नहीं। अगर आप जो भी ऐप्स install कर रहे हो वह ऐप्स अगर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो हमें वह ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से ही install करनी चाहिए, यह हमारे पर्सनल डिटेल्स और स्मार्टफोन दोनों की सुरक्षा के लिए बहुत ज़रूरी है।
 
 
 
2. सॉफ्टवेयर अपडेट ना करना
कुछ लोग अपने स्मार्टफोन में पुराना software ही इस्तेमाल करना पसंद करते है। क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने नया software अपने स्मार्टफोन में install कर लिया तो उनका स्मार्टफोन ठीक से काम नहीं करेगा या खराब हो जाएगा। हालांकि, ऐसा सोचने में लोगों की कोई गलती नहीं है क्योंकि पहले ऐसा हो चुका है कि जब लोगों ने अपने स्मार्टफोन का software update किया है तब कुछ लोगों के स्मार्टफोन ने काम करना ही बंद कर दिया और उनका स्मार्टफोन किसी काम का नहीं रहा। लेकिन कंपनियां software update के साथ security update भी देती है तो हमें कम से कम security update कर लेना चाहिए।
 
3. Original Charger का इस्तेमाल ना करना
 
किसी भी स्मार्टफोन के लिए उसका चार्जर बहुत जरुरी होता है। अगर स्मार्टफोन का चार्जर सही नहीं होगा तो वह स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में कोई भी डूप्लिकेट या कोई भी लोकल ब्रांड का चार्जर ले लेते है। जो स्मार्टफ़ोन के लिए बिल्कुल सही नहीं होता क्योंकि आप पैसे बचाने के लिए कोई भी सस्ता सा चार्जर तो ले लेंगे लेकिन वह सस्ता चार्जर आपके महंगे स्मार्टफोन को खराब कर देगा। इसलिए कभी भी अपने स्मार्टफ़ोन के लिए original चार्जर या किसी प्रसिद्ध ब्रांड का चार्जर ही इस्तेमाल करना चाहिए।