Apple की ये सर्विस है भारत में यूजलेस! जानें Gadget Guy अक्षय से...

    21-Jun-2022
Total Views |

Apple Services
(Image Credit: Internet)
नागपुर:
 
पिछले कुछ सालों में फ़ास्ट परफॉरमेंस, फीचर्स और सर्विस के कारण Apple ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Apple की कुछ ऐसी सर्विसेज हैं जो भारत में किसी काम के नहीं है। ज्यादातर लोग Apple के प्रोडक्ट्स और सर्विस से आकर्षित होते हैं। लेकिन उन्हें इन सर्विसेज की उपयोगिता के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। Apple की उन तीन सर्विस के बारे में जो भारत में यूज़लेस है चलिए जानते हैं Gadget Guy' Akshay' से...
 
                                 
 
 
1. ऑनलाइन एप्पल स्टोर (Online Apple Store) :
 
सितंबर 2020 में Apple Inc. ने अपना ऑनलाइन स्टोर इंडिया में लॉन्च किया था। इसका मतलब अब यूज़र सीधा सीधा Apple की website से Apple Products खरीद सकते है। लेकिन Apple के App Store से आप कुछ खरीद नहीं सकते क्योंकि Apple Store के App में इंडिया सिलेक्ट करने का कोई ऑप्शन ही नहीं मिलता। मतलब हम Apple की Website से तो खरीद सकते है लेकिन Apple Store की App से नहीं।
 
2. एप्पल वॉलेट (Apple Wallet)
 
भारत में आप Apple Wallet का इस्तेमाल बहुत ज्यादा नहीं कर सकते। इससे आप केवल मूवी टिकट्स, फ़्लाइट टिकट्स और जितनी भी टिकट्स ऑनलाइन बुक करना चाहें कर सकते हैं। लेकिन हम जिस app से ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे है उस app ने Apple Wallet को सपोर्ट करना चाहिए जैसे कि PayTM, BookMyShow, MakeMyTrip जैसी बड़ी Apps सपोर्ट करती है। लेकिन बाहर के बड़े देशों में लोग अपने Apple Wallet में अपना Credit Card, ID Card, और Driving Licence भी रख सकते है।
 
3. Apple Pay
 
भारत में ऑनलाइन पेमेंट के लिए ज्यादातर Google Pay, PhonePe और PayTM का इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं कि Apple के पास भी अपना Apple Pay है। हालांकि, Apple Pay फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। लेकिन बाहर के बड़े देशों में लोग Apple Pay बड़ी आसानी के साथ इस्तेमाल कर रहे है। Gadget Guy' Akshay' कहते हैं कि Apple Pay भी बहुत जल्द भारत में आना चाहिए। और Apple Pay भारत में UPI के साथ अगर आता है तो बहुत अच्छा होगा। Apple Pay direct Apple के सॉफ्टवेयर में ही Integrate होता है, इसके लिए हमें अलग से कोई App Install करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। Apple security और Privacy पे बहुत ध्यान देती है, ऐसे में Online Payments के लिए भारत में Apple Pay एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।