Lip Care Tips: होठों का रंग डार्क पड़ने से हैं परेशान? इन आसान तरीकों से लिप्स फिर हो जाएंगे गुलाबी

    14-Jun-2022
Total Views |

life  1
(Image Credit: Internet) 
 
नागपुर:
 
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी स्किन और चेहरे का तो बहुत ध्यान रखते हैं मगर होठों को भूल जाते हैं। अगर आपके होंठों पर कालापन आ चुका है या होंठ बार-बार फट रहे हैं तो जरूरी है इनका अच्छे से खयाल रखना। लिप केयर (Lip Care) को भी आप अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। होंठों (Lips) की देखभाल करना बेहद जरूरी है। अगर आपके होंठ भी रंगत खो चुके हैं तो ये खबर आपके काम की है।
दरअसल, कोमल, गुलाबी (Pink) होंठ हमारे अच्‍छी सेहत (health) की भी गवाही देता है, लेकिन अगर ये गहरे रंग के होते जा रहे हैं या ड्राई हो चुके हैं तो इसका मतलब है कि खान पान में लापरवाही बरती जा रही है। इसके साथ ही यह शरीर में निकोटीन की मात्रा बढ़ने, अच्‍छी तरह हाइड्रेटेड नहीं रहने आदि की वजह से भी हो सकता है।
 

life  2
(Image Credit: Internet) 
अपनाएं ये आसान तरीके
1. स्‍क्रबिंग
जब होठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है तो ये काफी डल दिखने लगते हैं। लिहाजा इन्‍हें नेचुरल चीजों की मदद से हर हफ्ते एक्‍सफोलिएट करना जरूरी होता है। इसके लिए आप शहद और शक्कर के स्क्रबर की मदद ले सकते हैं।
  • आप एक बड़ा चम्मच शक्कर और एक बड़ा चम्मच शहद लें और दोनों को एक साथ मिलाएं।
  • स्क्रब से होठों पर एक मिनट तक हल्की मसाज करें और फिर पानी से धो लें।
2. एलोवेरा और शहद का लिप पैक
होठों को मुलायम रखने के लिए आप एलोवेरा और शहद का प्रयोग करें।
  • आप एलोवेरा के पत्ते को अच्छी तरह से धो लें और पत्ते को छीलकर उसका जैल निकाल लें।
  • एक चम्मच एलोवेरा जैल में आधा चम्‍मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को होठों पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद पानी से धो लें।

life  3
(Image Credit: Internet)
 
 3. रोज मिल्‍क होममेड लिप्‍स पैक
 
होठों की एक्‍सट्रा केयर के लिए आप होममेड लिप्‍स पैक का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए गुलाब की पत्तियां और दूध का प्रयोग करें। 
  • इसके लिए 5 से 6 गुलाब की पंखुड़ियों को आधा कप दूध में रातभर भिगो दें।
  • सुबह इसका पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसे होठों पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।