नागपुर: राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और राज्य मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा हिंदू स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक बयान देने पर मराठा विद्या प्रसारक समाज की ओर से जन विरोध व्यक्त किया गया। इस जन विरोध का आयोजन सक्करदरा चौक पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. राजे मुधोजी भोसले के नेतृत्व में किया गया है।
इस दौरान संस्था के पदाधिकारी डॉ. संभाजी भोसले, विलास वाघ, दिलीप चेतेश, शिरीष राजशिरके, डॉ. प्रकाश मोहिते, प्रवीण शिरके, महेंद्र शिंदे, नीलेश चव्हाण, वीरसिम्हराव जाधव, कृष्णाजी गायकवाड़, गजानन कावले, अनीता जाधव, ममता भोसले, धनी राजा जयसिंह भोसले, रमेशराव पवार, विजय भोसले उपस्थित थे।