नागपुर :
नागपुर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान धनवटे नेशनल कॉलेज के संस्थाक डॉ. भाऊसाहेब पंजाबराव देशमुख की 124वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय 'पुस्तक प्रदर्शनी' (Book Exhibition Organized in Dhanwate National College Nagpur) का आयोजन किया गया। संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और DLISc प्रमुख और अंतःविषय अध्ययन के डीन डॉ. वैशाली गुधाडे ने 'पुस्तक प्रदर्शनी' का उद्घाटन किया। इस दौरान डॉ. वैशाली गुधाडे ने पुस्तकालय विज्ञान के पांच नियम सहित पुस्तक प्रदर्शन के महत्व को छात्रों को समझाया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे. डी. वडते के मार्गदर्शन और उप प्राचार्य डॉ. बी. वी. खापेकर की अध्यक्षता में 'पुस्तक प्रदर्शनी' का यह कार्क्रम कुशल रूप से संपन्न हुआ। धनवटे नेशनल कॉलेज की लाइब्रेरियन डॉ. वैशाली डी. मालोदे (वडनेरकर) द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का विस्तृत परिचय दिया गया। वहीं, सहायक पुस्तकलयाध्यक्ष्य अनीता शिंदे ने अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
पुस्तक प्रदर्शनी में आमंत्रित विभिन्न प्रकार के प्रकाशकों और वितरकों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शनी में न केवल वास्तिक बल्कि ऑनलाइन पुस्तकें भी दर्शाई गईं। इस अवसर पर IQAC के सह-समन्वयक, डॉ. कुलभूषण मेघे, डॉ.एस.एस.गहरवार और सभी फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे। उनके अलावा सीनियर व जूनियर कॉलेज, MBA, मास कम्युनिकेशन, BBA, बी.सी.सी.ए और एम.सी.वी.सी. महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।