शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी MVA के विधायकों ने लगाया '50 खोके एकदम ओके' का नारा

20 Dec 2022 13:00:35
 
50 khoke ekdum ok by mva at nagpur winter assembly
Image Source: Twitter
 
नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे विधानसभा सत्र से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) बैठक में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे। बैठक में राज्य से संबंधित मुद्दों पर सदन में विपक्ष के रुख के बारे में रणनीति पर चर्चा की गई।
 
 
इस दौरान सदन के बाहर महा विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ '50 खोके एकदम ओके' के नारे लगाए गए। 
 
 
Powered By Sangraha 9.0