नागपुर:
आज से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के बीच में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रकार परिषद में विभिन्न पहलुओं पर टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और दावा किया कि 2024 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विदर्भ से 11 सांसद और 50 विधायक उन्हीं की पार्टी से होंगे।
शीतकालीन सत्र में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं। ऐसे में भाजपा नेता अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने 2024 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। साथ ही, "विदर्भ और मराठवाड़ा महाविकास अघाड़ी के नेताओं को कभी माफ नहीं करेंगे' ऐसा भी उन्होंने कहा। बावनकुले ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस के समन्वय से 2024 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि विदर्भ में 11 सांसद और 50 विधायक चुने जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, ''चुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के फैसले का हमें और पूरे भाजपा संगठन का समर्थन रहेगा। एकनाथ शिंदे का प्रत्याशी जहां भी खड़ा होगा, भाजपा संगठन उसकी मदद करेगा। बावनकुले ने कहा, 'हमारा संगठन शिंदे के उम्मीदवार को चुनने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगा।