आतंकी हमले से दहला पंजाब! रॉकेट लॉन्चर से पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना

10 Dec 2022 11:30:00

Punjab Police Station In Taran Taran District Attacked With Rocket Propelled Grenade Cops
(Image Credit: Twitter)
 
चंडीगढ़ :
 
पंजाब के एक पुलिस थाने पर हुए आतंकी हमले से राज्य में दहशत का माहौल है। दरअसल, तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर शनिवार की देर रात एक रॉकेट लॉन्चर (रॉकेट चलित ग्रेनेड) से हमला किया गया। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत की कोई सूचना सामने नहीं है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को तरनतारन के अमृतसर-भटिंडा महामार्ग में जिला सरहाली स्थित पुलिस स्टेशन पर देर रात करीब 11 बजे रॉकेट चलित ग्रेनेड से हमला किया गया।
 
 
बताया जा रहा है कि इतने बड़े हमले के बावजूद स्टेशन को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है और पुलिस स्टेशन के बाहरी परिसर में थोड़ा बहुत नुकसान होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा पुलिस स्टेशन से सटी ईमारत 'सांझ केंद्र' (Saanjh Kendra centre).को नुकसान पहुंचा है।
 
 
हमले के दौरान ईमारत की खिड़कियां टूट गई। बता दें, इस केंद्र के अंतर्गत पासपोर्ट वेरिफिकेशन और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान किये जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव सहित फॉरेंसिक की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। गौरतलब है कि सरहाली कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का गांव है, जिसके कुछ दिन पहले पाकिस्तान में मारे जाने की बात सामने आई थी।
 
 
यही वजह है कि इस हमले को खालिस्तान आतंकवादियों से जोड़ा जा रहा है, जो पाकिस्तान इंटेलिजेंस यूनिट (ISI) के संरक्षण में है। इसके साथ ही हमलो को क्षेत्र में अपना आतंक बरकरार रखने की ISI की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा ने खालिस्तानी आतंकवादी गिरोह का हिस्सा था। हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर रिंदा पाकिस्तान में मारा गया था और उसकी मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर ग्रुप दविंदर बंबीहा ने ली थी।
 
Powered By Sangraha 9.0