विक्की कौशल की आगामी फिल्म सैम बहादुर 'इस' दिन होगा रिलीज

    01-Dec-2022
Total Views |

Vicky Kaushal's Upcoming Film Sam Bahadur Realease Date Out
(Image Credit: Instagram / Vicky Kaushal)
 
मुंबई:
 
एंटरटेनमेंट जगत में अपने लुक्स और फिटनेस के साथ पेट्रियोटिक फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले विक्की कौशल फिलहाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'सैम बहादुर' के लिए काफी ज्यादा एक्ससिटेड हैं। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म 'सैम बहादुर' की रिलीज़ डेट आउट हो गई है। मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। निर्माताओं ने बताया कि 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और फिल्म अगले साल यानी 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
 
इसके साथ ही सान्या मल्होत्रा फिल्म में सैम मानेकशॉ (विक्की कौशल) की पत्नी सिल्लू का और फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म रिलीज़ में अभी एक साल समय है लेकिन मेकर्स ने रिलीज़ डेट की घोष्णा कर दर्शकों के उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। साथ ही फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सेना के अधिकारियों की एक बटालियन को सैम बहादुर के लिए रास्ता साफ करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा, फिल्म की घोषणा के बाद से, सैम के किरदार में विक्की की पर्सनालिटी चर्चा का विषय बनी हुई है।
 
 
सैम मानेकशॉ का सैन्य करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक फैला रहा। इसके अलावा, वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे। 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।

Vicky Kaushal's Upcoming Film Sam Bahadur Realease Date Out
(Image Credit: Twitter / Meghna Gulzar)