Care your Health with Abhyuday: बवासीर में लेजर ट्रीटमेंट क्यों है बेहतर? जानें

15 Nov 2022 14:29:03
care your health with Abhyuday Image Source: Internet
 
नागपुर: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खान-पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। लेकिन व्यस्तता के चलते हम ऐसा नहीं कर पाते। जिसका शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है। विभिन्न प्रकार की शारीरिक बीमारियों में से एक बवासीर (Piles) भी है। बवासीर या पाइल्स यह बीमारी क्या होती है और इसका इलाज कैसे संभव है हमने 'अभ्युदय पाइल्स लेजर हॉस्पिटल' के अनुभवी चिकित्सक डॉ. प्रवीण सहावे और डॉ. पूजा सहावे से जाना।
 
क्या है बवासीर/पाइल्स?
 
A Swollen Vein or Group of Veins in the Region of the Anus यानी कब्ज/गुदा(Anus) में मल सूखा और कठोर हो जाता है, जिसके कारण व्यक्ति को मल त्यागने में दिक्कत होती है। काफी देर तक उकड़ू बैठे रहने के कारण वहां की रक्त वाहिनियों पर जोर पड़ता है। जिसके कारण वह फूलकर लटक जाती हैं और उन्हें ही बवासीर का मस्सा कहा जाता है। ज्यादा तला-भुना और मिर्च मसाले युक्त भोजन भी बवासीर का कारण बनता है।
 
बवासीर के प्रमुख कारण
 
पेट साफ नहीं होना, थायराइड इसके अलावा हार्मोन में होने वाले बदलाव, मसालेदार पदार्थ, मांसाहार खाना, जन्म से ही गुदा के जगह की नस का ढीला होना, कई समय से पेट से संबंधित परेशानी होना, गुदा के भाग में फोड़े होना, अधिकतर महिलाओं में प्रसूति के समय बवासीर की संभवाना होती है।
 
लक्षण
 
गुदा भाग में रक्तस्राव होना, खुजली आना, पेट साफ नहीं होना, गुदा भाग से अंकुर निकलना, मांस बाहर आने से दर्द होना, अधिक रक्तस्राव की वजह से सूजन, चक्कर आना, शरीर का ढीला लगना
 
बवासीर के प्रकार
  • बाहर अंकुर आना
  • अंदर से अंकुर निकलना
अंदर से अंकुर निकलने वाले बवासीर के चार प्रकार है:
  • गुदा भाग से रक्तस्राव
  • मांस का बाहर आना और अंदर जाना
  • गुदा भाग का मांस हात से अंदर डालना
  • गुदा भाग से अंकुर बाहर आने से तकलीफ होना
अभ्युदय पाइल्स लेजर हॉस्पिटल के डॉ. प्रवीण सहावे और डॉ. पूजा सहावे जो कि बवासीर रोग विशेषज्ञ है उन्होंने इस संबंध में सबसे आसान उपचार के बारे में बताया है। दोनों कहते है, लेजर या बीम प्रक्रिया से बवासीर का उपचार आसानी से किया जा सकता है। विषेशतः इलाज के लिए मरीज को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में भर्ती नहीं रहना होता। इसके अलावा महिलाओं में होने वाले नाली घाव (Fistula) फिशर आदि बीमारियों पर आयुर्वेदिक क्षार सूत्र (Alkaline Formula) साथ ही लेजर के जरिये इलाज किया जाता है।
 
 
 
गर्भाशय संबंधित बीमारी जैसे महामारी के दौरान दर्द होना, अत्यधिक रक्तस्राव, बांझपन, थायराइड, आदि पर डॉ. पूजा सहावे इलाज करती है। इसके अलावा चेहरे पर मसा, अतिरिक्त मांस, शरीर पर गांठ आना, बालों की समस्या, त्वचा संबंधित बीमारी, मोटापा इस पर 'अभ्युदय' में इलाज उपलब्ध है।
 
अत्याधुनिक ब्यूटी थेरेपी में लेजर ट्रीटमेंट का बड़ा महत्व है। जिन महिलाओं को छींक, खांसी, के दौरान अपने आप पेशाब आती है, जिनकी नॉर्मल डेलिवरी हुई है ऐसे लोगों को कॉस्मेटिक लेजर ट्रीटमेंट का अच्छा लाभ मिलता है। इसमें किसी भी प्रकार का कट या टाका नहीं होता। साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं होती। कई लोगों को इसके साइड इफेक्ट्स का डर होता है। लेकिन डॉ. प्रवीण सहावे और डॉ. पूजा सहावे बताते है कि घबराने की जरूरत नहीं इसका किसी भी प्रकार का दुष्परिणाम नहीं होता।
 

care your health with Abhyuday
 
स्पेशल ऑफर
 
अभ्युदय पाइल्स लेजर हॉस्पिटल 'वैश्विक बवासीर दिवस' के अवसर पर 10 नवंबर से 20 नवंबर तक लेजर ट्रीटमेंट में 50% की छूट दे रहा है।
 
Address:
 
पहला सेंटर : महापुष्प सोसायटी लोहार समाज भवन के पीछे शताब्दी नगर से मनीष नगर रोड के बीच में है
दूसरा सेंटर : रामेश्वरी बस स्टॉप के पास स्थित है। आप इस ऑफर का लाभ यहां जाकर उठा सकते है।
 
Powered By Sangraha 9.0