(Image Credit: Twitter / Rashi Jha)
भोपाल:
गृह मंत्री अमित शाह अपने मध्य प्रदेश दौरे पर रविवार को भोपाल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी में चिकित्सा विज्ञान के अध्ययन का उद्घाटन किया। इसके बाद गृह मंत्री शाह ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पहली हिंदी पुस्तकों का विमोचन किया। देश की राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के सभी जिलों में हिंदी के प्रयोग पर आधारित सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही शिक्षण संस्थानों में सेमिनार व अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इसी कड़ी में रविवार की शाम को प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित विभिन्न जिलों में प्रमुख स्थानों पर ज्ञान के प्रकाश को चिन्हित करने मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, अपने इस दौरे पर गृह मंत्री 500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ग्वालियर हवाई अड्डे की आधारशिला भी रखने वाले हैं। गृह मंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा था कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां हिंदी माध्यम से चिकित्सा और इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा जगत के 97 विशेषज्ञों का दल भोपाल में स्थापित हिन्दी प्रकोष्ठ में चिकित्सा जगत की लोकप्रिय अंग्रेजी पुस्तकों का हिन्दी लिप्यंतरण (Translation) कर रहा है। इस हिंदी प्रकोष्ठ का नाम मंदार रखा गया है, जो समुद्र मंथन के समय प्रयुक्त मंदार पर्वत की तर्ज पर है।