Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले देशभर में ‘कांग्रेस-मुक्त भारत’ का नारा दिया और अब सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया। राउत का बयान उस समय सामने आया जब अंबरनाथ नगरपालिका परिषद में बीजेपी ने बहुमत के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राउत ने तंज कसा कि बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और यही उसका ‘दोहरा चरित्र’ दर्शाता है।
अंबरनाथ में कांग्रेस से, अकोट में AIMIM से गठबंधन
अंबरनाथ नगरपालिका में शिवसेना (शिंदे गुट) ने सबसे ज्यादा 27 सीटें जीतीं, लेकिन बहुमत के लिए चार सीटें कम रह गईं। वहीं बीजेपी को 14, कांग्रेस को 12, अजित पवार की NCP को 4 और दो सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं। बहुमत के लिए बीजेपी ने कांग्रेस और NCP के साथ मिलकर समीकरण साध लिया। इतना ही नहीं, अकोट नगरपालिका में बीजेपी ने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और अन्य दलों के साथ भी हाथ मिला लिया। इस कदम ने राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ पैदा कर दिया है।
‘सावरकर प्रेम’ पर भी उठाए सवाल
संजय राउत ने बीजेपी-NCP गठबंधन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी खुद को वीर सावरकर की विचारधारा का सबसे बड़ा समर्थक बताती है, लेकिन उसी बीजेपी ने अजित पवार के साथ गठबंधन किया है, जो सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हैं। राउत ने तीखे अंदाज में कहा, “अगर बीजेपी को सावरकर से इतना ही प्रेम है, तो अजित पवार को गठबंधन से बाहर निकाले, वरना सावरकर का नाम लेकर दूसरों को ज्ञान देना बंद करे।” राउत ने बीजेपी को ‘डबल-स्टैंडर्ड पार्टी’ बताते हुए जनता से अपील की कि इस तरह के राजनीतिक खेलों को समझना ज़रूरी है।