नगर निगम चुनाव की गर्माहट में बढ़ा तनाव! इम्तियाज जलील की गाड़ी पर हमला

    07-Jan-2026
Total Views |
 
Imtiaz Jalil
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
नगर निगम चुनाव (Election) का प्रचार अंतिम चरण में पहुँच चुका है और छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) का राजनीतिक माहौल तेज़ी से गर्म हो रहा है। मराठवाड़ा की राजधानी माने जाने वाले इस शहर में शिवसेना के दोनों गुट, बीजेपी, AIMIM के साथ-साथ कांग्रेस और NCP भी पूरी ताकत से मैदान में उतरी हैं। इसी बीच AIMIM के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता इम्तियाज़ जलील की गाड़ी पर हमले की कोशिश ने चुनावी सरगर्मियों को और तीखा कर दिया। जानकारी के अनुसार, AIMIM के ही असंतुष्ट गुट से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी चलती कार का पीछा किया, उन्हें गाड़ी से बाहर खींचने की कोशिश की और मारपीट करने का प्रयास भी किया। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना पार्टी के भीतर बढ़ती नाराज़गी का परिणाम है।
 
बाइजिपुरा जिन्सी क्षेत्र में झड़प, एक कार्यकर्ता घायल
यह घटना शहर के बाइजिपुरा जिन्सी इलाके में चुनावी रैली के दौरान हुई, जब कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाते हुए विरोध जताया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तुरंत लाठीचार्ज कर भीड़ को नियंत्रित किया। इस दौरान जलील की गाड़ी में पीछे बैठे एक व्यक्ति की आंख में चोट लगने की खबर है, जबकि AIMIM के एक कार्यकर्ता के घायल होने की भी पुष्टि हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति संभालते हुए आगे किसी तरह की अप्रिय घटना को टाल दिया। फिलहाल इस मामले में दूसरे जुड़े लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
 
कांग्रेस उम्मीदवार पर साजिश का शक
इम्तियाज जलील ने इस हमले के पीछे कांग्रेस उम्मीदवार सलीम कुरैशी का नाम लिया है और आरोप लगाया है कि पूरी घटना उनकी साजिश के तहत अंजाम दी गई। गौरतलब है कि AIMIM ने हाल ही में संभाजीनगर में अपने 22 पूर्व कॉर्पोरेटरों को बदलकर नए चेहरों को टिकट दिए थे, जिसके बाद से पार्टी के भीतर असंतोष साफ़ दिखाई देने लगा था। उसी असंतोष की गूंज अब सड़कों पर दिखने लगी है। दिलचस्प बात यह है कि कलीम कुरैशी वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार हैं, जबकि दूसरी ओर वे कांग्रेस से भी अलग वार्ड से टिकट पर मैदान में हैं। इस घटना ने चुनावी समर के बीच राजनीतिक तनाव को और गहरा कर दिया है, जबकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।