मकर संक्रांति से पहले MSEDCL की बड़ी चेतावनी! पतंगबाजी के दौरान बिजली हादसों से रहें सावधान

    03-Jan-2026
Total Views |

MSEDCL  
 Image Source:(Internet)
 
मकर संक्रांति नजदीक है और नागपुर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सजने लगा है। लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने नागरिकों को गंभीर चेतावनी जारी की है। हर साल पतंग उड़ाने के दौरान बिजली तारों में फंसने से होने वाले हादसों में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है, जिनमें कई बार जानलेवा परिस्थितियाँ भी बन जाती हैं। MSEDCL ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों से अपील की है कि वे उत्सव का आनंद लें, लेकिन बिजली सुरक्षा को नजरअंदाज न करें।
 
नाइलॉन और ‘चाइनीज मांजा’ सबसे बड़ा खतरा
अधिकारियों ने खासतौर पर चेताया है कि नायलॉन या धातु मिश्रित ‘चाइनीज मांजा’ बिजली प्रवाह को आसानी से संचालित करता है। यदि यह हाईटेंशन तारों के संपर्क में आता है तो पतंग की डोर पकड़े व्यक्ति को तेज करंट लग सकता है, जो घातक साबित हो सकता है। शहरी इलाकों में ऊपर से गुज़रने वाली बिजली लाइनों के कारण जोखिम और बढ़ जाता है। कई बार बच्चे या युवा पतंग छुड़ाने के लिए लोहे की छड़, गीली लकड़ी या बांस का उपयोग करते हैं—ऐसे प्रयास शॉर्ट सर्किट, चिंगारी और धमाके जैसी दुर्घटनाओं को जन्म दे सकते हैं। वहीं तारों में फँसी डोर बिजली सप्लाई बाधित कर पूरी बस्ती की रोशनी गुल कर देती है, जिससे बिजली कर्मचारियों को भी मरम्मत के दौरान खतरे का सामना करना पड़ता है।
 
खुले मैदान में पतंग उड़ा, बच्चों पर रखें नजर
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए MSEDCL ने नागरिकों से अपील की है कि वे सिर्फ खुले मैदानों या सुरक्षित छतों पर ही पतंग उड़ाएं और बिजली के खंभों, तारों तथा ट्रांसफॉर्मरों से दूरी बनाए रखें। साधारण सूती मांजा का ही उपयोग करें तथा नायलॉन, प्लास्टिक या धातुमिश्रित डोर का प्रयोग न करें। यदि कोई पतंग बिजली तारों में उलझ जाए तो उसे हाथ न लगाएं और न ही गीली लकड़ी या तार से छुड़ाने की कोशिश करें। सबसे महत्वपूर्ण बच्चों की हर पल निगरानी रखें और उन्हें सड़कों या बिजली के तारों के नीचे भागने से रोकें।
 
MSEDCL के डिप्टी चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने सामाजिक संदेश देते हुए कहा, “पतंगबाजी खुशी का त्योहार है, लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। बिजली तारों से दूर रहें और सुरक्षित संक्रांति मनाएं।”