‘दलदल’ ट्रेलर रिलीज: सीरियल किलर की तलाश में डीसीपी रीता फरेरा बनी भूमि पेडनेकर

    21-Jan-2026
Total Views |
- दमदार जांच की झलक

DaldalImage Source:(Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अभिनीत क्राइम ड्रामा सीरीज़ ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसने दर्शकों को एक रोमांचक और रहस्यपूर्ण सफर की झलक दी है। मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी कहती है, जो बेहद शातिर तरीके से हत्याओं को अंजाम देता है और पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी करता है। दो मिनट एक सेकंड के ट्रेलर में भूमि पेडनेकर को डीसीपी रीता फरेरा के सशक्त किरदार में दिखाया गया है, जो शहर को दहला देने वाली हत्याओं की कड़ी को सुलझाने में जुटी हैं। ट्रेलर में तेज रफ्तार जांच, अंधेरी गलियां, सस्पेंस और मानसिक दबाव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है, जो दर्शकों की उत्सुकता को लगातार बनाए रखता है।
 
किरदार की गहराई और निजी संघर्षों की कहानी
ट्रेलर से यह भी साफ होता है कि यह केस रीता फरेरा के लिए केवल एक प्रोफेशनल चुनौती नहीं है, बल्कि इसका असर उनके निजी जीवन पर भी पड़ता है। लगातार बढ़ते दबाव, बीते अनुभवों की परछाइयां और अपने फैसलों को लेकर असमंजस इन सबके बीच रीता को मजबूती के साथ आगे बढ़ना है। अपने किरदार को लेकर भूमि पेडनेकर ने कहा कि डीसीपी रीता फरेरा का रोल उनके करियर के सबसे गहन और रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभवों में से एक रहा है। उनके मुताबिक, यह एक ऐसी महिला का किरदार है, जो महत्वाकांक्षा से गढ़ी गई है, संदेह से घिरी हुई है और अपने अतीत के बोझ को ढो रही है। इस किरदार ने उन्हें संवेदनशीलता और ताकत के बीच संतुलन तलाशने का अवसर दिया, जिसे उन्होंने पहले कभी इस तरह नहीं निभाया।
 
कहानी, टीम और रिलीज डेट
‘दलदल’ का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है, जबकि इसे विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने अबंडैंशिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। सीरीज़ के क्रिएटर सुरेश त्रिवेणी हैं और कहानी को श्रीकांत अग्नेश्वरन, रोहन डी’सूजा, प्रिया सग्गी और हुसैन हैदरी ने लिखा है। भूमि पेडनेकर के साथ समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह कहानी लेखक विष धमीजा की किताब ‘भेंडी बाजार’ पर आधारित है, जिसमें एक ऐसे हत्यारे की तलाश दिखाई गई है, जो अपने अपराधों की योजना बेहद सधे हुए ढंग से बनाता है और बहुत कम सुराग छोड़ता है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ‘दलदल’ का प्रीमियर 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।