ब्रेन पावर, मेमोरी, कंसंट्रेशन बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता
तीन श्रेणियों ने प्रतियोगिता
Image Source:(Internet)
नागपुर।
बच्चों में ग्लोबल चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत यूसीएमएएस एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक स्टेट लेवल प्रतियोगिता होने जा रही है। यह नागपुर क्षेत्र का 14वां एडिशन है। इस दौरान छात्रों को 8 मिनट में 200 प्रश्न (Questions) हल करने की चुनौती दी जाएगी। यह आयोजन रविवार, 18 जनवरी को रेशिमबाग स्थितडॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के महर्षि व्यास सभागृह में होने वाली है। इसका आयोजन अबेकस टैलेंट एलएलपी द्वारा किया गया है।इसमें महाराष्ट्र भर से 5 से 13 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 1000 छात्र भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता विजुअल, लिसनिंग और फ्लैश तीन श्रेणियों में होगी, जहां छात्र एबेकस के माध्यम से गणितीय प्रश्न हल करेंगे। इसके बाद 8 स्तर पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन समारोह एवं पुरस्कार वितरण होगा। कार्यक्रम में यूसीएमएएस इंडिया के बिजनेस हेड सिम्प्लिसियो मेनेज मुख्य अतिथि होंगे। इस प्रतियोगिता के लिए सीईओ डॉ. स्नेहल करिया ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं।
क्या है यह कांसेप्ट?
यूसीएमएएस यह यूनिवर्सल कॉन्सेप्ट ऑफ मेंटल अरिथमेटिक सिस्टम है जो एक ग्लोबल चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम है। इसमें 4 से 13 साल के बच्चों में ब्रेन पावर, मेमोरी, कंसंट्रेशन और प्रॉब्लम-सॉल्विंग को बढ़ाने के लिए अबेकस और मेंटल अरिथमेटिक का इस्तेमाल किया जाता है। यह मैथ सिखाने के साथ एकेडमिक्स और जिंदगी में सफलता के लिए पूरी तरह से कॉग्निटिव स्किल्स को बढ़ावा देता है।