माघ मेला 2026: व्यवस्था सुचारू, श्रद्धालुओं को मिल रही सभी सुविधाएं

    15-Jan-2026
Total Views |
 
Magh Mela 2026
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेला (Magh Mela) 2026 को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रयागराज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को मेला क्षेत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि माघ मेले में सभी इंतज़ाम सुचारू रूप से चल रहे हैं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है। एएनआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि श्रद्धालु अत्यंत आरामदायक तरीके से संगम में स्नान कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल रही है।
 
कोहरे के बावजूद पुलिस-प्रशासन सतर्क
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि शहर की ओर हल्का कोहरा जरूर है, लेकिन इससे मेला संचालन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। कोहरे के दौरान भी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से आवागमन कर पा रहे हैं। पुलिस, सिविल डिफेंस और अन्य सुरक्षा बल सक्रिय रूप से तैनात हैं और लोगों को मार्गदर्शन तथा सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही ब्रीफ कर दिया गया था, क्योंकि गुरुवार को माघ मेले का दूसरा प्रमुख स्नान पर्व था। “हमारी सुरक्षा व्यवस्था बेहद प्रभावी है और सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
 
संगम पर उमड़ा आस्था का सैलाब
माघ मेला 2026 के दौरान एकादशी और मकर संक्रांति जैसे पावन अवसरों पर संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ड्रोन दृश्यों में हजारों श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बावजूद त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। बुधवार को अभिनेता राजपाल यादव भी माघ मेले में शामिल हुए और मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ उत्सव मनाते दिखे। प्रयागराज का माघ मेला गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर आयोजित होने वाला देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। यह 45 दिवसीय तीर्थयात्रा पौष पूर्णिमा से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलती है और पूरे माघ माह तक श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनी रहती है।