नया नागपुर प्रोजेक्ट और आउटर रिंग रोड के लिए हुआ करार

    08-Sep-2025
Total Views |
 
Nagpur project
 
नागपुर।
नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO) और नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह करार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में हुआ। NBCC इस महत्वाकांक्षी “नया नागपुर” विकास प्रोजेक्ट का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट रहेगा, जो 1,710 एकड़ भूमि पर विकसित होगा। इसके अंतर्गत योजना, क्रियान्वयन और निगरानी की जिम्मेदारी NBCC के पास रहेगी।
 
11,300 करोड़ का निवेश और आधुनिक ढांचा
HUDCO ने इन परियोजनाओं के लिए कुल 11,300 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है। इसमें से 6,500 करोड़ नया नागपुर प्रोजेक्ट के लिए और 4,800 करोड़ आउटर रिंग रोड के लिए निवेश किए जाएंगे। 148 किलोमीटर लंबा आउटर रिंग रोड शहर में यातायात दबाव कम करने और कनेक्टिविटी बढ़ाने में अहम साबित होगा। इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से नागपुर को अत्याधुनिक शहरी ढांचा, रोजगार के अवसर और औद्योगिक निवेश मिलने की उम्मीद है। फडणवीस ने कहा कि यह पहल नागपुर को लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक हब के रूप में नई पहचान दिलाएगी।