Uttarakhand Accident : ऋषिकेश मार्ग पर बस हादसा, दो की मौत

    10-Sep-2025
Total Views |
 
Uttarakhand
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
टिहरी गढ़वाल जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। घुट्टू-घनसाली से हरिद्वार जा रही बिश्वनाथ बस खाड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब 10:10 बजे हुई जब बस चंबा से लगभग 12 किलोमीटर पहले एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और क्रैश बैरियर से टकराकर पलट गई। बस में लगभग 22 यात्री सवार थे।
 
पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान
हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी आयुष अग्रवाल तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने चंबा थाना प्रभारी दिलबर नेगी को घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को पहले 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए खाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें खाड़ी और नरेंद्र नगर के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।
 
जांच के आदेश, घायलों का इलाज जारी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में 12 से 13 लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागनी के पास खाड़ी-चंबा मार्ग पर पलटी थी। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त सभी यात्री बस के भीतर फंसे हुए थे, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। एसएसपी अग्रवाल ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह तेज मोड़ पर बस का नियंत्रण खोना है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।