समृद्धि महामार्ग पर टायर पंक्चर से दहशत

    10-Sep-2025
Total Views |
 
Samruddhi Highway
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
मंगलवार देर रात समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Highway) पर अचानक कई वाहनों के टायर पंक्चर होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना एक पुलिया के हिस्से पर हुई, जहां अचानक गाड़ियों की रफ्तार थम गई। सड़क पर गड़े नुकीले कीलों को देखकर लोगों ने पहले इसे लुटेरों की साजिश मान लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि एक पूरी लेन पर कतारबद्ध कीलें गड़ी हुई थीं, जिसके चलते वाहन चालकों को दूसरी लेन से निकलना पड़ा।
 
एमएसआरडीसी का स्पष्टीकरण: मरम्मत कार्य का हिस्सा थीं कीलें
महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत कार्य के तहत ग्राउटिंग प्रक्रिया में इन कीलों का इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत के दौरान संबंधित लेन को बैरिकेड से बंद किया गया था और दो लेन यातायात के लिए खुली रखी गई थीं। लेकिन एक वाहन चालक बैरिकेड तोड़कर मरम्मत क्षेत्र में घुस गया, जिससे टायर पंक्चर हुआ। इसके बाद पीछे आने वाली कुछ गाड़ियां भी उसी स्थिति का शिकार हो गईं और अफवाह फैलने लगीं। निगम ने स्पष्ट किया कि यह किसी भी तरह से डकैती की योजना नहीं थी और नागरिकों से अपील की कि वे गलत सूचनाएं न फैलाएं।

यात्रियों में नाराज़गी, सुरक्षा पर उठे सवाल
हालांकि स्पष्टीकरण के बावजूद, कई यात्रियों ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि मरम्मत कार्य रात में करने से बचा जा सकता था और कम से कम चेतावनी संकेत व प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए थी। उनका तर्क था कि हाईवे पर अचानक टायर फटना बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। यात्रियों ने मांग की कि भविष्य में ऐसे कार्य दिन के समय और सख्त सुरक्षा मानकों के साथ किए जाएं। साथ ही, प्रशासन से बेहतर संचार व्यवस्था की अपेक्षा जताई गई, ताकि यात्रियों में अनावश्यक भय और भ्रम की स्थिति न बने।