लगातार विसर्जन ने बढ़ाया पुलिस का बोझ

    10-Sep-2025
Total Views |
 
Ganesh immersion
 (Image Source-Internet)
नागपुर :
अनंत चतुर्दशी पर गणेशोत्सव का आधिकारिक समापन हो चुका है, लेकिन कई मंडलों ने देर से निकलने वाली विसर्जन (Immersion) शोभायात्राओं के कारण पुलिस बल को अतिरिक्त बंदोबस्त में लगातार तैनात रहना पड़ रहा है। इससे न केवल पुलिसकर्मी थकान महसूस कर रहे हैं बल्कि थाना स्तर पर होने वाले नियमित कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल के नेतृत्व में गणेशोत्सव और ईद-ए-मिलाद का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित किया गया था। हालांकि, लंबे खींचते विसर्जन कार्यक्रमों ने पुलिस की ड्यूटी के घंटे बढ़ा दिए हैं, जिससे जांच, कागजी काम और प्रशासनिक जिम्मेदारियां पीछे छूट रही हैं। कई पुलिसकर्मी मानते हैं कि त्योहारों के दौरान उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर भी गंवाना पड़ा है।
 
डीजे विवाद और बढ़ती चुनौतियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीजे बजाने को लेकर बार-बार विवाद सामने आ रहे हैं। कई आयोजक राजनीतिक दबाव का सहारा लेकर नियमों की अनदेखी करते देखे गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी मानते हैं कि ऐसे हस्तक्षेप और असामाजिक तत्वों की हरकतें पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर रही हैं। नियमों का उल्लंघन बार-बार होने के बावजूद पुलिस ने माहौल शांत बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई से परहेज किया है। लेकिन इसका नतीजा यह है कि कानून-व्यवस्था से जुड़े अन्य कार्य लंबित हो रहे हैं और न्याय प्रक्रिया में देरी हो रही है। 13 सितंबर, शनिवार को एक और विसर्जन कार्यक्रम और उसके बाद नवरात्रि की तैयारियां होने से पुलिस को आशंका है कि ड्यूटी का यह बोझ और बढ़ेगा। अपराध दर में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन लगातार बंदोबस्त ने शहर की कानून-व्यवस्था मशीनरी पर भारी दबाव डाल दिया है।